Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hisar News : हिसार से विवाहिता मायके से सहित फरार, परिजनों को सोता छोड़ बेटे को लेकर गई

FB IMG 1728088643201

 


Hisar News : हिसार जिले के आदमपुर मंडी क्षेत्र के गांव सदलपुर से एक विवाहिता लड़की अपने मायके से अपने डेढ़ वर्ष के बेटे सहित रात को घर से फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा। आदमपुर मंडी थाना पुलिस ने विवाहिता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश आरंभ कर दी है। ( Sadalpur married girl missing)

Hisar Adampur Sadalpur married girl absconded from her maternal home

आदमपुर मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव सदलपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्शीय बेटी पूजा शादीशुदा है और डेढ़ साल के बेटे की मां है। उसकी बेटी पूजा अपनी ससुराल से मायके में मिलने के लिए आई हुई थी। पीड़ित ने बताया कि 9 जून की रात को वो सब अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे और उसकी बेटी पूजा भी अपने बेटे के साथ सो गई थी। ( Mandi Adampur News in Hindi )

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब 10 जून की सुबह उठे तो उसकी बेटी पूजा और उसका नाती अपने बिस्तर से गायब मिले। उन्होंने घर के आसपास उनकी काफी खौज की, परंतु उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। पिछले तीन दिनों से वो और उसके परिजन पूजा और उसके बेटे की तलाश में लगे हुए हैं। परंतु कहीं से भी उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। आदमपुर मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उन दोनों की तलाश आरंभ कर दी है। ( Breaking Haryana News Today)

 

Exit mobile version