Hisar Arya Nagar Ludas Road Tractor Accident
Hisar News : हिसार जिले के गांव आर्यनगर व लुदास के बीच बालसमंद नहर के पास ट्रैक्टर के सामने नील गाय आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिस कारण ट्रैक्टर के नीचे दबने से लुदास गांव निवासी किसान सुरेन्द्र (36) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
Hisar police को मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेन्द्र खेती करता था। वह ट्रैक्टर और रोटावेटर लेकर आर्यनगर में एक किसान के खेत में काम करने के लिए गया था। वह वहां काम करने के बाद शाम को आर्यनगर से वापस अपने गांव आ रहा था। वह बालसमंद नहर के पास पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर के सामने नील गाय आ गई।
नील गाय को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दब गया। राहगीरों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने चैकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है। Hisar सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।