Abtak Haryana News

बरवाला सड़क हादसे में छात्र की मौत: बरवाला जींद रोड़ पर हादसा ; Hisar Barwala News

Screenshot_2026_0101_104959

बरवाला के निजी स्कूल के पास हादसा 

Hisar Barwala News : हिसार जिले के बरवाला जींद मार्ग पर बरवाला कस्बे के एक निजी स्कूल के पास सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए हिसार और बरवाला के अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती करवाया गया है।

 

Hisar Barwala News : barwala Jind Road Accident News

बरवाला से चार स्कूली छात्र एक कार में सवार होकर बरवाला से अपने गांव बधावड़ गांव जा रहे थे। जब वह बारवाला जींद मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर अज्ञात परिस्थितियों में उनकी कार अनियंत्रित हो गई। बेकाबू होकर कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए। ‌

 

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कर में फंसे चारों युवकों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य का उपचार शुरू कर दिया। इस गाड़ी में सवार सभी युवकों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

 

मृतक किशोर की पहचान गांव बधावड़ निवासी अमन के रूप में हुई। जबकि इस दर्दनाक हादसे में नमन, अनिकेत और उपकार गंभीर रूप से घायल हो गए। अपने बच्चों के साथ हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन बरवाला के अस्पताल पहुंचे और नमन और उपकार की गंभीर हालत को देखते हुए उनके परिजन उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए।

 

ये समाचार भी पढ़ें

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद में चेयरमैन गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और इनेलो नेता उमेद लोहान के बीच तीखी नौंक झौंक

बताया जा रहा है कि चारों छात्र बरवाला के दिनेश मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और वह बरवाला से अपने गांव जा रहे थे कि उनके कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें छात्र अमन की मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतक के शव का उसके परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू करेगी।

Exit mobile version