Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Crime News: ऑटो में सवार 2 महिलाओं ने व्यक्ति के 40 हजार रुपए, लॉकेट व फोन किया चोरी

Hisar Crime News: 2 women riding in an auto stole 40 thousand rupees, locket and phone from person

Hisar theft News Today : हिसार बस स्टैंड से आजाद नगर के लिए ऑटो रिक्शा में बैठे एक यात्री के बैग में से 2 अनजान महिलाओं ने पर्स चुरा लिया और नागोरी गेट पर उतर गई। पर्स में 40 हजार रुपए, जेवर व मोबाइल फोन था। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सिरसा जिले के गांव रामपुरा के जयसिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं 6 नवंबर को अपने गांव से बस में बस स्टैंड पर आया। मैं बस स्टैंड परिसर में दोपहर करीब 1.30 बजे पहुंचा। उसके बाद मैंने वहां से आजाद नगर जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया। मेरे साथ दो महिलाएं ऑटो में बैठ गई। वे दोनों नागोरी गेट पर उतर गई। मैं आजाद नगर में ऑटो रिक्शा से उतरा तो मेरे बैग से पर्स गायब मिला।

पर्स में 40,000 रुपए, सोने का लॉकेट तथा मेरा मोबाइल फोन था। मुझे शक है कि ऑटो रिक्शा में मेरे साथ बैठी महिलाओं ने पर्स चुराया है। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Exit mobile version