Hisar crime news today :
जुगलान गांव के टी प्वाइंट पर चार युवकों को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने किया था गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार सीआईए पुलिस ने 10 जून 2021 को जुगलान टी प्वाइंट से 10 अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामदगी मामले में अवैध हथियार सप्लायर नोगवा, उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक दयानंद ने बताया कि हिसार सीआईए पुलिस टीम ने 10 जून 2021 को गांव जुगलान टी प्वाइंट से 4 युवकों को राहगीरों को लुटने की योजना बनाते हुए 10 अवैध हथियारों लितानी जिला हिसार निवासी ईकबाल, वार्ड न0 6 टिब्बा बस्ती भूना जिला फतेहबाद निवासी सुरेन्द्र उर्फ कालू, गाँव सेही थाना शेरगढ जिला मथुरा (उतर प्रदेश) निवासी प्रेमपाल पुत्र हरबु और बंटी को काबू किया था। पुलिस तलाशी में आरोपियों से 10 अवैध पिस्तौल 315 बोर और 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि नोगवा, उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप उपरोक्त को अवैध हथियार सप्लाई करने की वारदात में शामिल था। आरोपी कुलदीप से पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हमला कर स्कूटी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने भारत नगर हिसार से स्कूटी छीनने के मामले में आरोपी आरोपी शुभम उर्फ काकू वासी भारत नगर को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि जोमोटो में काम करने वाले आजाद नगर हिसार निवासी संदीप सिंह ने 18.12.2023 को भारत नगर हिसार से एक व्यक्ति द्वारा तलवार के बल पर उसकी स्कूटी छीनने के बारे में शिकायत दी थी जिसमे उसने बताया कि वह 18 दिसंबर की रात में मिलगेट की तरफ किसी ग्राहक के पास सामान देने जा रहा था कि भारत नगर में तलवार लिए एक व्यक्ति अचानक से स्कूटी के आगे आ गया और उस पर हमला कर स्कूटी छीन कर ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना एचटीएम में मामला दर्ज कर आरोपी शुभम उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उसी रात राठी कॉलोनी, मिलगेट में एक गाड़ी का सीसा तोड़ा था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग तलवार और छीनी गई स्कूटी बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मकान में आग लगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : थाना आजाद नगर पुलिस ने 18 दिसंबर 2023 को तुलसी विहार आजाद नगर स्थित मकान में आग लगाने के मामले में आरोपी टिब्बा दाना शेर निवासी विक्रम उर्फ इल्लू को गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक नसीब सिंह ने बताया कि आरोपी विक्रम उर्फ इल्लू नशे की हालत में 18 दिसंबर को मामले में शिकायतकर्ता राजेश कुमार के तुलसी विहार स्थित घर पर गया और उससे पैसे मांगे । पैसे न देने पर आरोपी में राजेश के घर में आग लगा दी। जिसके बारे में राजेश में थाना आजाद नगर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच ने सामने आया कि आरोपी और शिकायतकर्ता का आपसी पैसे का लेनदेन है। आरोपी विक्रम उर्फ इल्लू को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सोलर मोटर चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस ने गांव बीड बबराण के खेत से सोलर मोनो ब्लॉक मोटर चोरी के मामले में आरोपी तलवंडी राणा निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर हिसार में गांव बीड बबराण निवासी जसवंत ने 21 सितंबर 2023 को उसके खेत से सोलर मोनो ब्लॉक मोटर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा सोलर मोनो ब्लॉक मोटर बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध शराब सहित दो व्यक्ति काबू
हरियाणा न्यूज हिसार : अवैध शराब बेचने वालो पर कार्रवाई करते हुए थाना उकलाना पुलिस ने सुरेवाला – उकलाना रोड से दो युवकों को काबू कर 2 बॉक्स (24 बोतल) अवैध शराब बरामद की है।
मुख्य सिपाही प्रदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर सुरेवाला – उकलाना रोड से दो युवकों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। नाम पता पूछने पार उन्होंने अपना नाम उकलाना मंडी निवासी अनिल कुमार और बूढ़ा खेड़ा निवासी अमित बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर उपरोक्त दोनो के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 2 बॉक्स (24 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर अनिल कुमार और अमित के खिलाफ थाना उकलाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई ।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फोलो करें