Hisar crime news : Wife murdered in Dobhi village
Hisar Crime News : हिसार में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह में पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने पत्नी का गला तब तक दवाई रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति नहीं अपनी ससुराल और परिजनों के साथ-साथ डायल 112 पुलिस टीम को भी हत्या करने की जानकारी दी और खुद मौके से फरार हो गया।
महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम की घटना स्थल पर जांच पूरी होने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव डोभी निवासी करीब 30 वर्षीय मांगेराम और उसकी पत्नी 25 वर्षीय मोनिका के बीच पिछले काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था और परिजनों ने दोनों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन उनके रिश्तों के बीच आई दरार नहीं भर पाए।
आरोपित पति मांगेराम अपनी पत्नी मोनिका के चरित्र पर संदेह करता था और दोनों के बीच झगड़े की मैंन वजह भी यही बताई जा रही है। शनिवार की सुबह पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हो गया। झगड़े के बाद गुस्साए मांगे राम ने अपनी पत्नी मोनिका का गला तब तक दबाए रखा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए।
पत्नी की हत्या करने के बाद मांगेराम ने खुद ही अपनी ससुराल और मोनिका के मायके फोन कर मोनिका की मौत की सूचना दी। इसके अलावा उसने अपने माता-पिता के साथ-साथ डायलॉग दोबारा पुलिस टीम को भी अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी। लेकिन आरोपी मांगेराम पुलिस और उसके परिजनों के पहुंचने से पहले ही घटना स्थल से भाग गया।
गांव डोभी निवासी मांगेराम की शादी राजस्थान के चुरू जिले के दुमकी निवासी मोनिका से हुई थी और शादी के बाद दोनों के एक दो साल का बेटा भी है। आरोपी मांगेराम के माता-पिता भी अपने किसी रिश्तेदार के यहां राजस्थान में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। आरोपी ने मौका पाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस मृतका के मायके पक्ष के साथ-साथ उसके ससुरालजनों के भी आने का इंतजार कर रही है। इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितनी झूठ है इस बात का पता पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही साफ तौर पर पता लग पाएगा। यह केवल घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक दी गई है। इसकी हम किसी भी तरीके से पुष्टि नहीं करते।
इस संबंध में बालसमंद पुलिस चौंकी प्रभारी शेषकरण से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव डोभी में महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घर में मृतक महिला का शव पड़ा हुआ था लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई नहीं आया है। ( Hisar News Today )