Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Election:  नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और मुझे वोट मिलेगा

Hisar Election news, Naach Meri Bulbul tujhe paisa milega, aur mujhe vote milega

नेता के स्टार प्रचारक  होंगी नचनिया

 

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार चुनाव प्रचार तो कर ही रहे हैं साथ में स्टेज लगाकर वहां पर नचनिया को नचा कर वह कहावत सिद्ध करने जा रहे हैं की नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और जितने लोग होंगे उनके मुझे वोट मिलेंगे। ऐसे में उम्मीदवार वोट पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ऐसा ही एक नजर बुधवार शाम को हिसार में देखने को मिलेगा जिसमें हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा सहित अनेक कलाकार आजाद उम्मीदवार तरुण जैन के लिए स्टेज शो करेंगे।

हिसार विधानसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होता जा रहा है क्योंकि इस चुनावी मैदान में सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कमल गुप्ता कांग्रेस के रामनिवास राड़ा सहित अनेक उम्मीदवार चुनाव दंगल में उतरे हुए हैं। वही आजाद प्रत्याशी के रूम में तरुण जैन भी अपनी किस्मत हिसार चुनाव में आजमा रहे हैं और उन्होंने जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए मतदान से तीन दिन पहले 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर हिसार के अनाज मंडी में एक कार्यक्रम रखा हुआ है और इस कार्यक्रम में कोई बड़ा नेता नहीं बल्कि हरियाणवी कलाकार जनता का मनोरंजन करेंगे। जिससे ये कहावत चरितार्थ हो जाएगी कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और तरुण जैन को वोट मिलेगा अब यह आने वाला समय बताया कि तरुण जैन इस विधानसभा चुनाव में कितने वोट हासिल कर सकते हैं इस तरह के स्टेज शो के माध्यम से।

fb img 17278455222591284876554624047405

तुरुण जैन द्वारा हिसार अनाज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणवी मशहूर कलाकार मासूम शर्मा, खासा आला चाहार, बिट्टू पाबड़ा, केपी कुंडू और सोनिका सिंह इत्यादि हरियाणवी कलाकार कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Exit mobile version