Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi Narnaund News : नारनौंद में कार सवारों पर फायरिंग, गांव खांडा खेड़ी में फायरिंग

Screenshot 2025 0424 174454

Hisar Hansi Narnaund khanda Kheri firing

 

Hansi narnaund News  : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी में वीरवार के दोपहर को भिवानी से जींद जा रही स्विफ्ट कार सवार दो युवकों पर स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा हमला करते हुए उनके ऊपर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने भी घटनास्थल का दौरा किया। ( Narnaund firing news )

screenshot 2025 0424 1758344652665506321635345
Hansi News : नारनौंद में कार सवारों पर फायरिंग, गांव खांडा खेड़ी में फायरिंग।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव बीबीपुर निवासी अमित और संदीप अपने स्विफ्ट गाड़ी लेकर किसी काम से भिवानी गए हुए थे। जब वह अपनी गाड़ी में सवार होकर वापस अपने गांव बीबीपुर आ रहे थे कि जब वो गांव खांडा खेड़ी के पास पहुंचे तो पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उनके स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जैसे ही संदीप और अमित अपनी गाड़ी से उतरे तो स्कार्पियो सवार युवकों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इसके बाद अमित और संदीप ने खेतों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। ( HANSI News live)

वहीं हमलावर युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नारनौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थलकारी किस निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी उसे अधिकारियों को दी। जैसे ही गांव खांडा खेड़ी की वारदात की सूचना हंसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन को लगी तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस को हमलावरों को पकड़ने के लिए आदेश दे दिए। ( Hansi firing news )

बताया जा रहा है कि संदीप और अमित का गांव में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। हो सकता है कि इसी पुराने रंजिश को लेकर उनके ऊपर यह हमला किया गया हो। सूत्रों से पता चला है कि हमलावर उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे और जैसे ही अमित और संदीप ने भिवानी से आते हुए खांडा खेड़ी गांव को क्रॉस किया तो उन्होंने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में 4-5 युवक सवार बताए जा रहे हैं जिन्होंने उनके ऊपर हमला किया है। लेकिन गनीमत यह रही की अमित और संदीप दोनों गोली लगने से बाल बाल बच गए। पुलिस मामले के अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में लगी हुई है। ( Hisar firing news Today)

राखी गामड़ा गांव के खेतों में लगी आग,

Exit mobile version