Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव में चाचा पर जमीनी विवाद में हमला, हिसार रेफर

Screenshot 2024 1021 182555

Hisar Hansi Sheikhpura uncle attack on Land dispute

हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव शेखपुरा में एक युवक ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही चाचा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में उसका बुजुर्ग चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घायल बुजुर्ग से रिटायर्ड फौजी है और उसका अपने भतीजे के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दिए बयान में गांव शेखपुरा निवासी 64 वर्षीय रामकिशन ने बताया कि पहले वह सेना में था और रिटायर्ड होने के बाद उसने खेत में ही अपने रहने के लिए मकान बनाया हुआ है। सुबह जब वह चारपाई से उठकर अपने घर के अंदर जाने लगा तो वहां पर उसका भतीजा मिथुन गंडासी लेकर पहुंचा और उसके सिर में वार कर दिया। सिर में गंडासी लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके बाद मिथुन ने उसके हाथ और पांव पर भी अनेक बार किए। मिथुन के द्वारा किए गए अचानक हमले से उसे संभालने का मौका नहीं मिला और वह उसके हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपित मिथुन उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से बाइक पर सवार होकर भाग गया।

रामकिशन के मुताबिक मौके पर उसका पड़ोसी सुभाष आया और उसे संभाला। गंभीर रूप से घायल रामकिशन को उपचार के लिए परिजन हांसी के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया लेकिन उसके परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।

 

रिटायर्ड फौजी पर हुए हमले की सूचना मिलते ही शेखपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामकिशन के बयान पर उसके भतीजे मिथुन के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने, रास्ता रोकने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित मिथुन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित मिथुन को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version