Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार नई ऑटो मार्केट में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार : 96,400 नकदी बरामद | Hisar jua Girftar

Photo 1758726748630

Hisar jua girftari new auto market 96400 cash

Hisar News Today : हिसार पुलिस ने अवैध जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नई ऑटो मार्केट स्थित एक दुकान पर छापा मारकर 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार ( Hisar jua girftari ) किया है। पुलिस ने मौके से ₹96,400 नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पड़ाव चौकी प्रभारी एएसआई विक्रम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसार की नई ऑटो मार्केट में एक दुकान के तीसरे फ्लोर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर पांचों आरोपियों को मौके पर काबू ( Hisar jua girftari ) कर लिया।

 

Hisar jua girftar आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

रवि कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी चार कुतुब गेट, मालिया मंडी, हांसी

श्रवण कुमार पुत्र श्रीराम, निवासी शिव नगर, गली नं.18, मिलगेट, हिसार

रितिक पुत्र प्रवीन कुमार, निवासी सेक्टर 15, हिसार

अमित सैणी पुत्र जसवंत सैणी, निवासी मकान नं.1426, सैणीयान मोहल्ला, हिसार

मुकेश कुमार पुत्र साधुराम, निवासी खेड़ी बर्की, हिसार

बरामदगी

पुलिस ने मौके से ₹96,400 नकदी और ताश के 52 पत्ते बरामद कर कब्जे में ले लिए। बरामद धनराशि और सामग्री को पुलिस चौकी में जमा कराते हुए सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार ( Hisar jua girftari ) किया गया है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध जुए के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी इस तरह की गतिविधि होती दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version