Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : किरमारा गांव के खेतों से 56,520 किलोग्राम गांजा बरामद, नशा तस्कर काबू

IMG 20250823 WA0004

Hisar kirmara ganja baramad, Nasha taskar girftar

Hisar News : हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किरमारा गांव के खेतों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गांजे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

Hisar police के जांच अधिकारी ASI विक्रांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने किरमारा गांव के निवासी प्रमोद कुमार के खेत में छापेमारी कर आरोपित को दबोचा लिया। नियमानुसार पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल की मौजूदगी में तलाशी ली गई। 

 

 

Hisar police छापेमारी के दौरान किरमारा निवासी प्रमोद कुमार के खेत से तीन कट्टों से क्रमशः 19.980, 19.970 और 16.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 56.520 किलोग्राम गांजा को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ थाना अग्रोहा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

 

Hisar Agroha Police आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में गांजा कहां से लेकर आया है और इसको कहां-कहां पर सप्लाई करने वाला था। साथी उसके साथ इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

हिसार में भाजपा नेता ने पड़ोसी पर चलाई गोली, गांव में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस,

Exit mobile version