Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या :  पुरानी रंजिश में मर्डर | Hisar Mangal khariya Murder

Screenshot 2025 0707 182014

Hisar mangal khariya murder case update

Hisar News : हिसार जिले के गांव खारिया निवासी संजय उर्फ मंगल ( Hisar Mangal khariya Murder ) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के मामले में हिसार सीआईए पुलिस और बालसमंद चौकी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझा लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय उर्फ मंगल के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव खारिया निवासी संजय उर्फ मंगल की 23/24 जून की रात को तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। गांव में हत्या की सूचना के बाद बालसमंद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिनके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाई। पुलिस ने इस मामले में मृतक संजय उर्फ मंगल के भाई संदीप उर्फ कालू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Mangal khariya Murder Case Update 7 july 

पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले मृतक संजय उर्फ मंगल की गांव के ही सोमवीर के साथ मोटरसाइकिल को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपित सोमबीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपित सोमबीर ने खुलासा करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल को लेकर हुई कहासुनी के बाद वो संजय से रंजिश रखने लगा था। उसने मौका पाकर 23-24 जून की रात को संजय उर्फ मंगल (Hisar Mangal khariya Murder Case Update) पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड पर देने की मांग की। पुलिस की दलील सुनने के बाद अदालत ने आरोपित सोमबीर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version