Hisar के साथ साथ अग्रोहा क्षेत्र में हुई चोरियों में रहा शामिल
Hisar News : हिसार जिले में बिजली ट्रांसफार्मर और बिजली के तार चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली ट्रांसफार्मर और तार चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बिजली ट्रांसफार्मर और तार चोरी की छह वारदातें कबूल कर ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बिजली चोरी की वारदातों में शामिल अपने कुछ साथियों के बारे में भी अहम जानकारी पुलिस को दी है।
Hisar Member of transformer and electricity wire chori gang arrested
चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मंगाली निवासी सुभाष ने दिनांक 29 मई 2025 को पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर की तांबे की तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत पर थाना आजाद नगर, हिसार में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर इंद्रा कॉलोनी, सातरोड खुर्द निवासी सुरेंद्र उर्फ गंजा को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित के कब्जे से चोरी की गई 10 किलोग्राम तांबे की तार व वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बिजली ट्रांसफार्मरों से तार चोरी करता है। अब तक उसने 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है, जिनमें से 4 वारदातें थाना अग्रोहा क्षेत्र की हैं। इन वारदातों के संबंध में थाना अग्रोहा में अलग-अलग केस दर्ज हैं।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बिजली तार चोरी के मामले में आगे की जांच जारी है तथा फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।