Site icon HBN News

Hisar Murder Case Update : सागर हत्या मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिगों को अभिरक्षा में भेजा

Hisar Murder Case Update: One more accused arrested in Sagar murder case, and two minors sent to custody

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today : हिसार के बारह क्वार्टर रोड़ पर स्थित नलका चौक पर सागर उर्फ बच्ची की हत्या मामले में तीसरे आरोपित शिव नगर निवासी रोशन को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है।इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक करमजीत ने बताया कि आरोपी रोशन और दोनों नाबालिग आरोपी, सागर उर्फ बच्ची की हत्या की वारदात में शामिल थे। आरोपी ने पुराने झगड़े की रंजिश में अपने साथियों सहित सागर उर्फ बच्ची को लाठी डंडों से हमला कर चोटे मारी थी। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है और नाबालिग आरोपितों को जेजे बोर्ड के सम्मुख पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया है।

गौरतलब है कि 14 नवंबर की दोपहर को आदर्श नगर के नलका चौक पर सागर उर्फ बच्ची की हत्या के बारे मिर्जापुर रोड निवासी जय सिंह ने दो नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी। जिस पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया। उपरोक्त मामले में पहले दो आरोपियों विनोद नगर निवासी गोबिंद और कुलाना निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version