Hisar : नवीन हिंदवान मर्डर केस में महिला गिरफ्तार
Hisar Naveen Hindwan Murder News : हिसार जिले के गांव हिन्दवान निवासी नवीन हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले की आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला को पुलिस पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस पहले ही छः आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश के अनुसार 14 जून की सुबह गांव हिंदवान में नवीन की हत्या कर दी गई थी तथा उसके परिवारजनों पर भी जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव हिंदवान निवासी पूजा रानी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। ( Hisar Latest News in Hindi )
घटना की पृष्ठभूमि:
14 जून 2025 को शाम के समय गांव हिन्दवान में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां ज्ञात हुआ कि नवीन, सावित्री और राजबीर को धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया, जिन्हें उपचार के लिए हिसार अस्पताल ले जाया गया। ( Naveen Hindwan Murder Case Update )
पीड़ित पक्ष के प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई 2025 को नाली सफाई को लेकर कृष्ण, छोटू, महेन्द्र, नरेश आदि से कहासुनी हुई थी, जो बाद में आपसी समझौते से समाप्त हो गई थी। परंतु 14 जून की सुबह जब पुनः नाली की सफाई की जा रही थी, तो उक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। शाम लगभग 6:30 बजे प्रताप सिंह का पुत्र नवीन टहलने के लिए निकला, तभी कुछ देर बाद “मार दिया, मार दिया” की आवाजें सुनाई दीं। आरोप है कि लगभग 15–20 लोगों, जिनमें चार महिलाएं और अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे, ने नवीन पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। ( Abtak Haryana News )