Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

चुनाव के समय लंबे-चौड़े वादे करने वाली भाजपा का दिखने लगा असली रंग : दलबीर किरमारा | Hisar News Abtak

Photo 1751724333572

 

Hisar News Abtak : राशनकार्ड काटकर किया जा रहा राशन से वंचित, तेल की कीमतें बढ़ाना गरीब विरोधी

Hisar News Abtak : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ( AAP leader Dalbir kirmara ) ने कहा है कि चुनाव के समय लंबे-चौड़े वादे करने वाली BJP Government ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह रंग केवल हरियाणा में नहीं दिखा रही बल्कि जनता ने इसे जहां-जहां सत्ता सौंपी, वहां पर भी दिखा रही है।

 

 

चुनाव के समय और सत्ता आने पर भाजपा की कथनी करनी में अंतर – किरमारा

दलबीर किरमारा ( AAP Leader Dalbir kirmara Targeted BJP Government) ने कहा कि अब जनता के हर वर्ग को अच्छी तरह से समझ आ जाना चाहिए कि भाजपा की कथनी व करनी में कितना अंतर है। हरियाणा में कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों व कर्मचारियों सहित हर वर्ग से बड़े-बड़े वादे किए लेकिन अब सरकार इन वादों के विपरीत काम कर रही है। आम जनता से दो वक्त की रोटी का निवाला छीना जा रहा है। जरूरतमंदों के राशनकार्ड काटकर उन्हें राशन से वंचित किया जा रहा है, गरीबों को मिलने वाले राशन में तेल की कीमत बढ़ाकर उनसे रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि राशनकार्ड काटने व तेल की कीमतें बढ़ाने के मसले पर सरकार चुप्पी साधे हुए है, जो निंदनीय है। ( Hisar Politics News  )

 

 

दिल्ली में गरीबों को बेघर कर भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री बनवा रही बंगला


दलबीर किरमारा ने कहा कि दिल्ली में भी बड़े-बड़े वादे करके बनी भाजपा सरकार गरीबों को बेघर करने पर तुली है। पूर्व की केजरीवाल सरकार ने जनता के हित में जो काम किया था, अब उनके विपरीत काम करके जनविरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं। बंगला बनाने के नाम पर जो भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप जड़ रही, आज उसी भाजपा की मुख्यमंत्री ( BJP Delhi CM ) करोड़ों की लागत से अपना बंगला बनवा व चमका रही है। उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग को अब भाजपा की सच्चाई समझ लेनी चाहिए कि इसकी कथनी व करनी में कितना अंतर है। उन्होंने सरकार से मांग की कि काटे गए राशनकार्ड पुन: बहाल किए जाएं और तेल की बढ़ाई गई कीमतें तुरंत वापिस ली जाए। ( Haryana Politics News in Hindi )

Exit mobile version