Hisar News: Accused arrested for trying to rob earrings at gunpoint
वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्तौल और गाड़ी बरामद
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने नकली पिस्तौल के बल पर महिला से कान की बालियां लूटने की कोशिश करने के मामले में आरोपी गांव टोकस निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्तौल और गाड़ी बरामद की है।
जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि गांव पायल निवासी सुनील कुमार ने गाड़ी चालक द्वारा पिस्तौल के बल पर उसकी माता जी के कान की बालियां लूटने की कोशिश करने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि 6 जनवरी को उसकी माता जी और बेटा गांव पायल से हिसार आने के लिए बस स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे कि उसके लड़के ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिस पर गाड़ी चालक ने उन्हें हिसार जाने के लिए गाड़ी में पिछली सीट पर बैठाया। थोड़ी दूर जाने पर गाड़ी चालक में माता जी से कान की बालियां निकाल कर देने को कहा
और न देने पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी।
लड़के द्वारा गाड़ी का सीसा खोल आवाज लगाने पर राहगीरों ने लड़के और माता जी को गाड़ी से बाहर निकल और गाड़ी चालक को पकड़ने लगे तो वह उन्हें पिस्तौल दिखा गाड़ी लेकर भाग गया। एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक आरोपी संदीप कुमार ने नकली पिस्तौल के बल पर शिकायतकर्ता की माता जी की बालियां लूटने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी से नकली पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.