Hisar News Bulletin: हिसार इवनिंग न्यूज: Haryana Today News / Haryana News
Hisar News Bulletin: हिसार इवनिंग न्यूज: Haryana Today News

Hisar News Bulletin: हिसार इवनिंग न्यूज: Haryana Today News

0 minutes, 6 seconds Read

Hisar news bulletin, latest news Hisar, Haryana today news

भामाशाह नगर वैलफेयर सोसाइटी ने विधायक सावित्री जिंदल को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

Hisar News : भामाशाह नगर वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य अपनी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर  विधायक सावित्री जिंदल से उनके निवास पर मिले तथा उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। सोसायटी सदस्यों ने विधायक को बताया कि जब कालोनी बसी थी, उस वक्त 22 घर थे। अब सैंकड़ों घर व आबादी भी काफी बढ़ी है किंतु सीवरेज लाइन वही पुरानी है। सीवरेज लाइन बदलने तथा क्षेत्र से बरसाती पानी की निकासी का उचित इंतजाम करने आदि की मांग की गई।

विधायक सावित्री जिंदल को ज्ञापन देते भामाशाह नगर वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य।

विधायक ने कालोनी वासियों की समस्याएं सुनीं और सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। विधायक से मिलने वालों में सोसायटी के  प्रधान सत्य काम आर्य, सचिव रमेश शर्मा, दिनेश बंसल, नरेश बंसल, गौरव गर्ग, दीपेश बंसल, सुभाष मित्तल, प्रवीन झंडू आदि उपस्थित रहे।


ग्राफ्टिंग यूनिट से किसानों को रोगमुक्त व उच्च गुणवत्ता की सब्जी की पौध मिलेंगी: डॉ. विवेक जोशी

मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 175 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट से सब्जियों की उन्नत किस्मों की रोगमुक्त पौध विकसित करके प्रदेश के किसानों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading




मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रविवार को विश्वविद्यालय में नवनिर्मित वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने की। मुख्य सचिव ने कहा कि इस यूनिट की स्थापना से किसानों की आय बढऩे के साथ उपभोक्ताओं को भी रसायन रहित सब्जियां उपलब्ध हो पायेंगी। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादन में कीटनाशकों व दवाओ का इस्तेमाल अधिक होने से लागत बढती है साथ ही सब्जियों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है, लेकिन ग्राफ्टिंग तकनीक का प्रयोग करके इससे बचा जा सकेगा।

हकृवि में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी ग्राफ्टिंग यूनिट का उद्घाटन करते हुए, साथ में कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व अन्य।


कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि ग्राफ्टिंग एक अनूठी बागवानी तकनीक है जिसका उपयोग से निमेटोड व मिट्टी से पैदा होने वाली बीमारियों को दूर करने के लिए या विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुसार पौधे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। ग्राफ्टिंग विधि बैगन, टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च के अलावा कद्दू वर्गीय सब्जी जैसे खीरा, टिंडा, तरबूज़, व खरबूज़ आदि में संभव है। इस तकनीक में जंगली बैंगन पर टमाटर, जंगली मिर्च पर शिमला मिर्च को पोलीहाउस में सूत्रकृमि जनित रोगों से बचाव के लिए ग्राफ्ट किया जा सकता है। साथ ही फिग लीफ गॉर्ड पर खीरे की ग्राफ्टिंग कर अधिक ठण्ड /अजैविक तनाव से बचाया जा सकता है।

इस तकनीक से रसायनों के इस्तेमाल के बिना भी मिटटी से होने वाली बीमारियों, निमेटोड व अजैविक तनावो से बचा जा सकता है, साथ ही अधिक उत्पादन और उच्च गुणवत्ता की उपज का लाभ किसानो को मिलेगा। ग्राफ्टिंग यूनिट से लाखों पौधे एक साथ तैयार किए जा सकेगें जिससे उत्तर भारत के हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के किसानों को भी लाभ पहुचेंगा।

इस अवसर पर मण्डल आयुक्त ए. श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम ज्योति मित्तल, मुख्य सचिव के ओएसडी हन्नी बंसल, हकृवि के कुलसचिव डॉ पवन कुमार व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें।


पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

अग्रवाल सेवा समिति का 29 वां वार्षिक उत्सव हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। समरोह में मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति व हिसार विधायिका श्रीमति सावित्री जिंदल थे।


समारोह में विधायिका सावित्री जिंदल ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद परिवारों के लिए काम कर रही। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं थोड़ी है। जरूरतमंद की सेवा करने से मन को शान्ति मिलती है। हम सब को आगे आकर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। समारोह में संस्था के संरक्षक व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने का पूरा खर्चा उठाने के साथ-साथ पूरा समान व साड़ी, सूट व हर प्रकार का जरूरत का समान साथ में देगी और जरूरतमंद परिवार के बच्चों की स्कूल में शिक्षा दिलवाने का काम करेगी। समिति द्वारा अनेकों सालों के फ्री घरेलू समान व जरूरत का समान हर महीने जरूरतमंद परिवार को देने का सहरानीय कार्य कर रही है।

सावित्री जिंदल, बजरंग गर्ग व अन्य प्रतिनिधि स्कूल के बच्चे।

बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों से श्री अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य बनने की अपील की। श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राधा कृष्ण जी पर व देशभक्ति के गीत सुनाकर दर्शकों का मनमोह लिया। इस समारोह में सावित्री जिंदल व बजरंग गर्ग ने पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी नारायण दास बंसल,शकुन्तला राजलीवाला, अंजनी कुमार खरिया वाला, डा पुनीत गोयल, योगेश मित्तल, कृष्ण ऐरन, अमित सिंगल, विवेक गोयल, अनिल गुप्ता, विपिन गोयल, विनोद जैन, रामबाबू अग्रवाल, बलराज मित्तल थे।

इस समारोह में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में परिवार सहित भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान शिवकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश बंसल, महासचिव राजीव बंसल, कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंगल, सतेंद्र गोयल, जगदीश जिंदल, राम निवास कोहलीवाला, ऋषिराज गर्ग, प्यारे लाल लोहिया, पवन गर्ग असरावां, सुरेंद्र लाहोरिया,अनिल जैन टीनू, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सतेंद्र गोयल, मोहित गुप्ता, राजेंद्र बंसल, संजय डालमिया,प्रदीप सर्राफ, दिनेश गुप्ता, सिता राम सिंगल आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

 

तलवंडी राणा राम बाग में ब्लॉक समिति कोटे से बनेगा शेड

तलवंडी राणा रामबाग में ब्लॉक समिति के कोटे से बनने वाले शेड की रविवार को नींव रखी गई्। इस शेड की नींव एचसीएस नीतीश सेलपाड़ व सूबेदार गंगाराम ने रखी, जबकि पंच कर्मबीर सैन, राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, रामप्रसाद वर्मा फौजी, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य डा. ईश्वर सैन, डा. राजकुमार बावता, सूबेदार रामकुमार, चिमन खटाणा विशेष रूप से मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि सूबेदार गंगाराम के प्रयासों से तलवंडी राणा रामबाग में दूसरा शेड बनेगा। जिसका आकार 60 बाय 20 फूट का होगा। इससे पहले अंतिम संस्कार में जाने वाले ग्रामीणों को गर्मी, सर्दी व बरसात के दौरान शैल्टर/शैड न होने के कारण भारी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


तीन पंचों ने बनवाया था एक शेड
इस कड़ी में जहां गांव के तीन पंच कर्मबीर सैन, बलवंत खटाणा व गौ-सेवक रामचन्द्र वर्मा पहले ही अपने कोटे से एक शेड का निर्माण करवा चुके हैं। मगर गांव की संख्या एवं रामबाग की स्थिित को को सिथित को देखते हुए एक ओर शेड की जरुरत महसुस हो रही थी। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार नया शैड गोशाला की तरफ वाले गेट की तरफ ठीक श्मशान के मध्य बनवाया जाएगा।

तलवंडी राणा राम बाग में शेड की नींव रखते एचसीएस नीतीश सेलपाड़, सूबेदार गंगाराम व अन्य ग्रामीण।

ध्यान हो कि इससे पहले तलवंडी राणा के मुख्य श्मशान घाट में जहां एक बडै शैट 60 बाई 20 फूट का निर्माण पंच कर्मबीर सैन, पंच बलवंत खटाना एवं गौ-सेवक रामचन्द्र वर्मा ने अपने व्यक्तिगत फंड के सहयोग से करवाया जा चुका है। दरअसल ये तीनों वो पंच हैं, जो कि सर्वसम्मति से चुने गए थे। सर्व-सहमति से पंच चुने जाने पर सरकार की ओर तरफ से प्रति पंच पचास-पचास हजार रुपये की ग्रांट दी जाती है। इन तीनों पंचों से तलवंडी राणा रामबाग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर यहां पर शेड बनाने का अनुरोध किया था।

जल्द बनेगा हरा भरा पार्क
तलवंडी राणा श्मशान भूमि में एक पार्क का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए जमीन के चयन से लेकर पार्क में लगने वाली हरी घास का चयन हो गया है। यह पार्क फरवरी-मार्च में पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा। उसके बाद तलवंडी राणा का श्मशान घाट वास्तव में हरियाणा प्रदेश के दूसरे गांवों के लिए एक मिसाल बन जाएगा। ध्यान हो कि इससे पहले भी तलवंडी राणा के श्मशान घाट में दो हजार से अधिक पेड़ लगे हुए हैें।

नारनौंद में गोली मारकर युवक की हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए गए पैसों के विवाद में मर्डर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार 

मर्चेंट नेवी के जवान के पर हथियार से हमला

पत्नी को लेने ससुराल गया युवक लापता

गूगल न्यूज़ पर पढ़ें हरियाणा की ताजा खबरें


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

author

sunilkohar

Haryana News website is a Hindi language daily news publishing website published in India, which was founded in 2021. News of the states of the country including Haryana state and two union territories are posted on it, which is a news website that has become the first choice of 50 lakh readers in a short time, covering all the districts of Haryana. You can read news in any language on this news website. Along with news, sports, education, entertainment, science and technology, food safety, employment, weather information, ways to avoid fraud, fitness tips, health tips, social work etc. are published. Wikipedia

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading