Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दावों का कारोबार, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

FB IMG 1730421865888

Hisar News: Business of narcotic drugs under the guise of medical store

 

नशीले कैप्सूल सप्लाई करने के मामले में मेडिकल संचालक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में फार्मासिस्ट उगलेगा राज

Hisar News Today : मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने अवैध तरीके से नशीली दवाई और नशीले कैप्सूल सप्लाई करने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि मामले की तरह तक जा जा सके और उससे जुड़े नशा तस्वीरों के बारे में भी सबूत इकट्ठा किया जा सके। ‌

 

हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने 5 जनवरी को कैमरी रोड से 33 फुटा रोड निवासी सियाराम को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 720 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में सियाराम ने खुलासा किया कि उसने यह कैप्सूल सुरेश टेलर से खरीदे थे।

पुलिस टीम ने सियाराम की निशान दही के आधार पर सुरेश टेलर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही यह कैप्सूल सियाराम को सप्लाई किए थे। सुरेश टेलर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसे यह कैप्सूल हिसार के जवाहर नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक संदीप उर्फ मोनू से खरीदे थे। गुरुवार को पुलिस टीम ने जवाहर नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक संदीप और मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जांच अधिकारी चांद वीर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपित संदीप उर्फ मोनू हिसार की जैन गली में यूनाइटेड फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलता है। वह लोगों को अवैध तरीके से नशीली दवाएं बेचता है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया और उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके।

HBSE 12th Result merit list,

Exit mobile version