Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News: पत्नी के बहाने घर बुलाकर पड़ोसी महिला से दुष्कर्म

FB IMG 1698581202523 1

Calling neighbour woman home on the pretext of being his wife, she was raped

 

Hisar News : हिसार शहर में अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाकर घर बुला लिया और उसके साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू करती है।

आरोप है कि दुष्कर्म करने के दौरान पड़ोसी ने उसकी वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।  पुलिस को दी गई शिकायत में शहर की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

पड़ोस में राकी नामक युवक रहता है। वह शुरू से मेरे ऊपर बुरी नजर रखता आया है। राकी की पत्नी ने फरवरी में एक दिन मेरे पास वीडियो काल कर मुझे चाय के बहाने अपने घर बुलाया। जब उसके घर गई तो उसका पति राकी वहां मौजूद था।

 

वह चाय बनाने गई तो रॉकी ने मौका पाकर मेरे साथ जबर्दस्ती की। शोर मचाया तो उसकी पत्नी आ गई। तब रॉकी ने मेरे माफी मांगी थी। 7 मार्च को राकी घर के बाहर आया और बोला कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है वह बुला रही है। उसके बाद उसके घर चली गई। उसकी पत्नी नहीं मिली और राकी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। विरोध किया तो वह बोला कि तेरी वीडियो बना ली है। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरे को 18 मार्च को घर बुलाया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version