Hisar News, Firing at hotel, and bullet hit hotel glass
शीशमहल के पास होटल पर फायरिंग, बाल बाल बचे होटल कर्मी
हिसार में बीती रात एक होटल के बाहर शरारती तत्वों ने फायरिंग कर दी और होटल पर ईंट पत्थर बरसा दिए। युवकों दोबारा की गई फायरिंग की गोली होटल के शीशे में जा लगी और होटल के अंदर बैठा युवक बाल वाला बच गया। इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग बाहर लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां निवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गली में शोर शराबा सुनकर नीचे आए, दो युवकों को पीट रहे थे करीब आधा दर्जन युवक
अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कोथ कलां निवासी सोनू ने बताया कि वह हिसार के शीश महल के पास गली में कुबेर होटल में कर्मचारी है। रविवार की देर रात करीब 10:15 बजे बाहर से आवाज सुनाई दी तो मैं अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ ऊपर से नीचे गली में आ गए तो देखा कि गली में झगड़ा हो रहा है। जब पास जाकर देखा तो करीब आधा दर्जन युवक हमारे होटल के पास के उज्जैन होटल के दो कर्मचारी से मार पिटाई कर रहे थे।
मारपीट करने से रोका तो साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचे हुड़दंग बाज
उन्हें छुड़ाने के लिए हमने बीच बचाव किया और दोनों को अलग-अलग कर दिया। इसके बाद मार पिटाई कर रहे युवक वहां से चले गए। उनके जाने के बाद वह भी अपने होटल में आकर बैठ गए की करीब आधे घंटे के बाद करीब दो दर्जन युवक वहां पर आए और गाली गलौच करते हुए एक युवक ने उनके होटल के ऊपर गोली चला दी। गोली होटल में लगे शीशे पर जा लगी और शीशे के पास बैठे हुए बाल बाल बच गए।
पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर भागे हमलावर युवक
सोनू ने बताया कि जब आरोपितों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने होटल पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर आरोपित युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। यह पूरा घटनाक्रम होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
इसकी सूचना मिलते ही अर्बन स्टेट थाना पुलिस कुबेर होटल मॉडल टाउन हिसार पहुंची और सोनू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित युवकों की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है।
नीचे दिए गए समाचार पढ़ने के लिए नीचे दी गई लाइनों पर टच करें
किसान आंदोलन की पंजाब से बड़ी खबर,
प्रेम विवाह करने की सोचने वाले युवा एक बार यह वीडियो जरूर देखें?,
हिसार और बंगाल पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से किया हमला,
हांसी के नजदीकी गांव में महिला ने किया सुसाइड, कमरे से सुसाइड नोट बरामद, एक महीने पहले हुई थी शादी,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.