Abtak Haryana News

Hisar News : ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नारनौंद और बरवाला के उठे मुद्दे, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सुनी शिकायतें

15-DIPRO-Photo-04.jpg

Hisar News Grievances Committee meeting में 14 में से 8 परिवादों का समाधान

 

Hisar News Today :   स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नलवा विधायक रणधीर पनिहार के साथ जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने बैठक में रखी गई कुल 14 में से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 6 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की दिशा में शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाने के लिए कहा।

 


बैठक में Hisar अर्बन एस्टेट-2 निवासी ज्ञान चन्द गोयल द्वारा मिर्जापुर रोड के पास अवैध कालोनी के विरूद्घ नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा कार्यवाही करने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने वास्तविक शिकायतकर्ता को दो सप्ताह में जांच में शामिल होने के निर्देश दिए। गांव बधावड़ निवासी इन्द्रो देवी द्वारा जालसाजी एवं धोखाधड़ी से उसके नाम पर ट्रैक्टर लोन लेने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द ट्रैक्टर की रिकवरी करने और महिला को हुए नुकसान की भरपाई करवाने के निर्देश दिए और इस संबंध में पुलिस की और से अवगत करवाया गया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐरन गोल्ड सुख प्रोजेक्ट के मालिकों के विरुद्ध नक्शा बदलने संबंधी शिकायत पर जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह में मुख्यालय से सभी दस्तावेज लेकर आगामी कार्यवाही करें।

 

नारनौंद क्षेत्र के गांव खेड़ी चौपटा निवासी पवन जांगड़ा व नरेश द्वारा सरकार से मिली ग्रांट को सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अन्य स्थान पर लगाने की शिकायत के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री ने एक कमेटी का गठन कर मामले के जांच करने के निर्देश दिए। वहीं हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामायण निवासी सुरेंद्र सिंह गली में से पानी की निकासी किए जाने तथा गांव कोथ कलां निवासी अंजु व मंजु ने एक संस्थान द्वारा जीएनएम डिप्लोमा और रजिस्ट्रेशन न देने की समस्या रखी।

 

 

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दोनों शिकायतों का हल कर दिया गया है। गांव जमावड़ी निवासी जगदीश द्वारा गांव में अवैध प्ले स्कूल बंद करवाने व स्कूल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने संबंधी शिकायत रखी गई जिस पर कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

 


राजस्थान के जिला चूरू के गांव रामसरा निवासी मंजू देवी द्वारा तहसील आदमपुर में पैतृक संपत्ति में उसका हक न देने संबंधी शिकायत पर उन्हें अवगत करवाया गया कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। Hisar कैमरी रोड निवासी गगनदीप ने अपनी दुकान के पीछे डेयरी से गंदा पानी आने से हुए नुकसान संबंधी शिकायत रखी, जिस पर नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

Hisar जिले के गांव तेलनवाली निवासी सरपंच दीपक कुमार द्वारा गांव पीरांवाली, न्योली खुर्द व मात्रश्याम, मिंगनीखेड़ा, काबरेल, बगला, घुड़साल, चौधरी वाली, तेलनवाली, कुतियांवाली स्कूल की लड़कियों के लिये बस सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग पर रोडवेज विभाग को अतिरिक्त बस चलवाने के निर्देश दिए गए।

 


बैठक में रखी गई 14 शिकायतों के अलावा जनपरिवाद समिति के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा भी शिकायत रखी गई। इन शिकायतों की सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्कोलर कॉलोनी निवासी अजमेर सिंह की मांग पर विधायक रणधीर पनिहार, Hisar SDM ज्योति मित्तल, जनपरिवाद समिति सदस्य कृष्ण लाल रिणवा व सुरेंद्र की कमेटी गठित करते हुए स्कोलर कॉलोनी के मामलों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट आगामी बैठक में रखे जाने के निर्देश दिए गए। एक अन्य मामले की सुनवाई में उन्होंने बरवाला में तंग गली में नगरपालिका द्वारा लगाए गए यूनी पोल का हटाने की हिदायत दी।

 

बरवाला से खरकड़ा रोड पर स्टेडियम के रुके हुए निर्माण संबंधी शिकायत पर बैठक में अवगत करवाया गया कि इस संबंध में जल्द ही नया टेंडर करके कार्य आरंभ करवाया जाएगा। पीएम श्री विद्यालय मंगाली में वाणिज्य तथा मेडिकल संकाय के अध्यापक की नियुक्ति के बारे में जिला उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा विभाग को पत्र लिखने को कहा गया।

 


    इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, नगर निगम आयुक्त नीरज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनिवाल, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, एचएसवीपी की एस्टेट ऑफिसर आंचल भास्कर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version