Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hisar News In Hindi : रेड स्कवेयर मार्केट से बाइक चोरी, छात्र कोचिंग लेने गया था सेंटर

Hisar News In Hindi : रेड स्कवेयर मार्केट से बाइक चोरी, छात्र कोचिंग लेने गया था सेंटर
Bike stolen from Red Square Market

Hisar News In Hindi : हिसार की रेड स्कवेयर मार्केट से अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिल को चोरी करके फरार हो गया। जब छात्र कोचिंग सेंटर से कमरे पर जाने के लिए मोटरसाईकिल के पास पहुंचा तो उसका मोटरसाईकिल नहीं मिला। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस में दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात मोटरसाईकिल चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Hisar Bike Chori News )

जींद जिले के गांव धमतान साहिब निवासी राम ने पुलिस को दी षिकायत में बताया कि वो हिसार की रेड स्कवेयर मार्केट स्थित कोचिंग सेंटर से यूपीएसई की कोचिंग ले रहा है और हिसार रामपुरा मौहल्ला में रहता है। वो शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे अपनी मोटरसाईकिल HR08Z4942 पर सवार होकर कोचिंग लेने रेड स्कवेयर मार्केट आया था और उसने अपनी मोटरसाईकिल सीडी डिलक्स पार्किंग में खड़ी कर कोचिंग लेने चला गया था। ( Hisar News Today In Hindi )

राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वो 11 बजे बाहर आया और पार्किंग में खड़ी अपनी मोटरसाईकिल के पास पहुुंचा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। उसने आसपास काफी तलाश की, परंुत उसकी मोटरसाईकिल कहीं पर दिखाई नहीं दी। पुलिस ने राम की शिकायत के आधार पर उसकी मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Hisar Crime News in Hindi )

Exit mobile version