Seminar organized on child safety and personality development
बाल भवन हिसार में प्रशिक्षणार्थियों और स्टेकहोल्डर्स को दिए गए दिशा-निर्देश
Hisar News
: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में बाल सुरक्षा और व्यक्तित्व निर्माण विषय पर एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन बाल भवन हिसार ऑडिटोरियम में किया गया। इस सेमिनार में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षु एवं संबंधित स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं उनके समग्र विकास के लिए जागरूकता फैलाना था।
सेमिनार के मुख्य वक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि बाल सुरक्षा का अर्थ केवल बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक शोषण से बचाना ही नहीं, बल्कि उनके संज्ञानात्मक कौशल और व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करना भी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के विकास के लिए सुरक्षित वातावरण, भावनात्मक सहयोग, आत्म-जागरूकता और भेदभाव से मुक्ति आवश्यक है।
अनिल मलिक ने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान, बाल अधिकारों तथा किशोर कानूनों की समझ होनी चाहिए। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए मजबूत भावनात्मक संबंध, खुले संवाद, जिम्मेदारी की भावना, खेलकूद, सृजनात्मकता और आत्मविश्वास जैसे तत्वों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को चाहिए कि वह बच्चों को किसी भी प्रकार के तिरस्कार, तुलना और उपेक्षा से दूर रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक जिला बाल कल्याण अधिकारी तृप्ति श्योराण ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रचनात्मक तरीके अपनाकर बच्चों की सुरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए। मंच संचालन पूजा टंडन ने किया। इस अवसर पर सुभाष मेहरा, धर्मबीर खरब, इंदिरा, अरुण, नरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।