Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Hisar News : शराब ठेके पर पर्ची फेंकी, फायरिंग कर बाइक पर भागे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद

Photo 1748226270095

Slips were thrown at wine shop, miscreants fired shots and fled on bike

तलवंडी राणा में शराब ठेके पर पर्ची फेंकी, फायरिंग कर भागे बदमाश,

Hisar News : हिसार जिले के नजदीकी गांव तलवंडी राणा के शराब ठेके पर पर्ची फेंक कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया।दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए। इस वारदात में बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। बदमाशों के चेहरे ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

रविवार की देर रात फायरिंग की सूचना मिलते ही सीआईए और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश भागने में सफल रहे । पुलिस ने शराब ठेकेदार अजीत की शिकायत पर जांच आरंभ कर दी है।

शराब ठेकेदार अजीत ने बताया कि तलवंडी राणा गांव में अंग्रेजी और देशी शराब का ठेका लिया हुआ है। रात्रि को बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। इनमें से बाइक चलाने वाले बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और कमर पर एक बैग टांग रखा था। फिर एक युवक बाइक से उतर कर ठेके की तरफ गया और उसने एक पर्ची फेंकी। फिर दूसरे युवक ने ठेके के सामने हवाई फायर किया। पर्ची फेंकने वाला युवक बाइक के पास पहुंचा और उसने भी फायर किया। बाद में ये सभी मौके से फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने ठेके पर फायरिंग करने से पहले गांव में भी हवाई फायर किए है।

ये लिखा है पर्ची पर

मैं मंदीप गुर्जर तलवंडी से, पांच लाख रुपए थारे से चाहिए। नया कोई भी ठेकेदार हो उस से हर महीन 50 हजार रुपये चाहिए। अगर मंथली नहीं दी तो फिर से गोली चालेगी। अगली बार फेर गोली चालेगी। मंथली लेऊंगा आगे कोई भी तलंवडी का ठेका लेवे तो सोच समझ के लेना नहीं तो सीधे गोली लगेगी।

Exit mobile version