Hisar News: Supplier arrested in illegal pistol recovery case
हिसार सीआईए पुलिस ने सुलखनी बस स्टैंड घिराय मोड़ से अवैध पिस्तौल बरामद करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
सीआईए हिसार ने 25 सितंबर 2021 को सुलखनी बस स्टैंड घिराए मोड़ से अवैध पिस्तौल बरामदगी मामले में दो आरोपियों समैण, टोहाना निवासी अंकित और ढांड निवासी अमित उर्फ मीतू उर्फ बच्ची को थाना बरवाला में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों ने सुलखनी निवासी संदीप उर्फ छोटू को अवैध पिस्तौल बेचा था। गौरतलब है कि हिसार सीआईए ने 25 सितंबर 2021 को गस्त के दौरान सुलखनी बस स्टैंड घिराए मोड़ से सुलखनी निवासी संदीप उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जिंदा कारतूस सहित अवैध पिस्तौल बरामद किया था। जिसके बारे की गई आगामी कार्रवाई में सामने आया कि संदीप उर्फ छोटू से बरामद पिस्तौल और कारतूस उक्त दोनों आरोपियों ने उसे दिए थे। उक्त दोनों आरोपित अंकित और अमित उर्फ मीतू उर्फ बच्ची को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिसार के आकाश उर्फ बच्ची की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














