Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News Today: छुरी से युवक पर हमला, 4 नामजद सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज

 Hisar News Today: Young man attacked with knife

हरियाणा न्यूज हिसार : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर गांव सातरोड के पास बाईपास पर स्थित एक होटल पर कुछ युवकों ने छुरी से हमला कर व मारपीट कर अमन नगर के ललित कुमार को घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में प्रदीप, सोनू, काकू, प्रधान और 8-9 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। वहीं घायल हुए ललित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ( Hisar Crime News)

मिलगेट के अमन नगर के ललित कुमार ने अस्पताल में बयान देकर कहा कि मैं ऑटो मार्किट में डेंटिंग का काम करता हूं। मैं अपने दोस्त थाना, विक्रम, नवीन, अमन उर्फ बैग व सोनू उर्फ सानू के साथ 15 जुलाई को रात करीब 11 बजे खाना खाने के लिए बाईपास स्थित एक होटल पर गया था। वहां पहुंचते ही विक्रम और प्रदीप उर्फ थापा की आपस में कहासुनी हो गई। हमने दोनों का बीच-बचाव किया।

 फिर प्रदीप मेरे साथ हाथा पाई करने लगा। प्रदीप ने फोन कर 9-10 युवक मौके पर बुला लिए। जिनमें से मैं दो युवकों को जानता हूं। उनमें एक काम नाम काकू निवासी श्रीनगर कॉलोनी और दूसरे का नाम प्रधान है। उनके आते ही प्रदीप व सोनू उर्फ सानू मुझे होटल पर खड़े ट्रकों के पीछे ले गए। ट्रक के पीछे जाते ही थापा, सोनू उर्फ सानू, काकू और अन्य लड़कों ने मेरे को थप्पड़ व लात-घूसे मारने शुरू कर दिए।

मैं नीचे गिर गया। फिर काकू व सोनू ने मेरे ऊपर छुरी से वार किए। छुरी मेरी छाती, कमर, कंधे व हाथ पर लगी। विक्रम वनवीन ने मेरे को छुड़वाया। हमलावरों ने विक्रम को भी छुरी मारी। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में दोस्तों ने मेरे को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

YouTube Amazing Video

हरियाणा मांगें हिसाब: दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा जजपा पर साधा निशाना | बेवड़े ने नेता के छुटाए पसीने, बेबड़े की बात सुनकर भीड़ ने कहा ठीक बोल रहा है, मंच पर खड़े स्थानीय नेताओं में बैचेनी 

ये खास खबर पढ़ें : –

हांसी जल्द बनेगा प्रदेश का 23 वां जिला, हांसी को जिला बनाने का रास्ता साफ, सीएम से मिलकर हांसी में शामिल होने का ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन 

Hisar News Today: मिर्जापुर गांव में व्यक्ति पर हमला, 2 भाइयों पर केस दर्ज

नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाईक का काटा 52500 रुपए का चालान, बुलेट बाइक एंपाउड,

रतिया में कब्जा छुड़वाने पर बवाल, टीम पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे

हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,

Bhuna News : धौलू चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो चोर काबू

Exit mobile version