Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News Today : हांसी में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को गाड़ी से कुचलने का प्रयास

Hisar News Today: Attempt to crush traffic policeman with car in Hansi

पुलिस कर्मी को गाड़ी से कुचलने के प्रयास में गाड़ी चालक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Hansi News Today : हिसार जिले के हांसी के बड़सी गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जब ड्यूटी के दौरान एक गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने कुचलने का प्रयास करते हुए पुलिस कर्मी को दूर तक घसीटते हुए ले गया। गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।‌

हांसी शहर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में ढण्ढेरी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस जिला हांसी में ट्रैफिक थाना में SPO के पद पर तैनात हुं 11 नवंबर को मैं बड़सी गेट पर ट्रैफिक डयुटी तैनात था। मैं अपनी डयुटी पर आने जाने वाले व्हिकलो को चला रहा था। उसी दौरान करीब 1.30 PM पर एक गाड़ी कार ग्रैन्ड विकटरा HR31U-3774 तेज रफतार लापरवाही से जीन्द चौक हांसी की तरफ से बड़सी गेट की तरफ आई।

राकेश कुमार ने बताया कि जब गाड़ी को मैने रोकने का ईशारा किया तो उक्त गाड़ी चालक नामपता नामालुम ने तेज रफतार से गाड़ी की सीधी टक्कर मुझे मार दी। जिसके बाद मैने उछलकर बोनट पकड़ लिया करीब 20 मीटर तक मैरे को बोनट पर ही बैठै गाड़ी को आगे दोड़ाता चला गया। उसके बाद स्टैरिगं घुमाकर झटका मारकर मुझे नीचे गिरा दिया और गाड़ी आगे अन्य व्हिकलो की वजह से जा ना सकी फिर गाड़ी को बैक भगाकर वापिस उमरा गेट की तरफ ले गया। 

ये घटना मौके पर मौजूद 15/20 व्यक्तियो ने देखा और ड्राईवर को ईशारा करके रोकने को कहा तो गाड़ी चालक ने गाड़ी ना रोकते हुये बड़ी लापरवाही की है और मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है और मैरे को राहगीरो ने प्राईवेट साधन का प्रबन्ध करके दाखिल सरकारी हस्पताल हांसी करवाया जहां पर मैरा ईलाज चल रहा है।

हांसी सिटी थाना पुलिस ने एसपीओ राकेश कुमार के बयान पर ग्रैन्ड विकटरा HR31U-3774 के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 281 , 125 (A), 221 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version