Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News Today: अवैध पिस्तौल सहित एक काबू, ट्यूबवेल से सामान चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

Hisar News Today: One arrested with illegal pistol, three arrested in case of theft of goods from tubewell

हिसार सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए 12 क्वार्टर हिसार से एक व्यक्ति को काबू कर अवैध पिस्तौल बरामद किया है। वहीं मंगाली चौकी पुलिस ने गांव स्याहवड़ा स्थित ट्यूबवेल से सामान चोरी के मामले में तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सीआईए टीम से ASI प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर 12 क्वार्टर गंदा नाला के पास से पुलिस टीम को देख असहज हो भागने को कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 12 क्वार्टर निवासी शुभम उर्फ काकू बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर उक्त शुभम उर्फ काकू के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त शुभम उर्फ काकू के खिलाफ थाना HTM में आर्म्स एक्ट के तहत मामला  दर्ज कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।

ट्यूबवेल से सामान चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
मंगाली चौकी पुलिस ने गांव स्याहवड़ा स्थित ट्यूबवेल से सामान चोरी के मामले में तीन आरोपित गांव स्याहवड़ा निवासी सुरेश, संपत और राजेश को गिरफ्तार किया गया है।


मामले में जांच अधिकारी ASI सुखबीर ने बताया कि आरोपियों ने 22 अक्तूबर 2024 की रात में गांव स्याहवड़ा स्थित ट्यूबवेल से पानी की मोटर, केबल और स्टार्टर चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा सामान बरामद किया है। गौरतलब है कि गांव स्याहवड़ा निवासी पंकज ने उसके खेत से ट्यूबवेल का सामान चोरी होने के बारे शिकायत दी थी। जिस पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version