Site icon Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Hisar News Today : मंगलसूत्र छीनने के मामले में दो गिरफ्तार

Hisar News Today: Two arrested in case of snatching mangalsutra

मंगल सूत्र और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

Haryana News Today : थाना आजाद नगर पुलिस ने स्कूटी सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने के मामले में दो आरोपियों खनौरी ,पंजाब निवासी कर्मपाल उर्फ काला और संदीप को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आजाद नगर में शांति कुंज हिसार निवासी महिला ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा मंगल सूत्र छीनने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि 26 सितंबर की शाम को वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार हो कैमरी रोड रेलवे लाइन पर बने पुल के ऊपर से घर जा रहे थी कि अचानक दो लडके एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो स्कूटी का पीछा करते हुए हमारी स्कूटी के राईट साइड से आए और स्कूटी के बिलकुल साथ मोटरसाइकिल लगा कर उनमें से एक ने जो उस मोटरसाइकिल पे पीछे कि सीट पर बैठा हुआ था उसने मेरे गले में पहना हुआ सोने का मंगल सूत्र जबरदस्ती झटका मारकर छीन लिया और मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में भाग निकले।

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने का मंगल सूत्र और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Exit mobile version