Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News: मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, हांसी, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों से की चोरी

FB IMG 1677469722457

Hisar News: Two arrested in motorcycle theft case in Hisar

 


Hisar News : HTM police station Hisar पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की है जो उन्होंने हांसी, रेलवे स्टेशन हिसार और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हिसार से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।


उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि थाना HTM में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जगमीत ने मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के सामने से उसका मोटरसाइकिल चोरी किया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करके सेक्टर 1/4 हिसार निवासी लविश और दाहिमा निवासी वीरेंद्र उर्फ मारु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।


उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि अभियोग में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। जो इन्होंने एक मोटरसाइकिल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हिसार से, एक मोटरसाइकिल हिसार रेलवे स्टेशन से और एक मोटरसाइकिल कृष्णा कॉलोनी हांसी से चोरी की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version