Hisar News : youth celebrating New Year was attacked in hotel
हिसार के होटल में दोस्तों के साथ नए साल के जश्न की पार्टी बनाने गए युवक कुछ लोग युवकों ने हमला कर दिया। इस मामले में युवक घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन दीपक ने बताया कि वह हिसार के सिरसा रोड स्थित चौथा मिल पर तेज मार्केट का रहने वाला है। वह मेहनत मजदूरी करता है और 31 दिसंबर की रात को करीब 10:00 बजे वह अपने दोस्त संदीप के साथ प्रजापति होटल में खाना खाने के लिए गया हुआ था। होटल में वह अपने दोस्त के साथ अलग टेबल पर नए साल की पार्टी कर रहे थे कि इसी दौरान होटल में बरवाला निवासी मनोज, चौथा मिल निवासी संदीप आ गए और आते ही उन्होंने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले की सूचना उसके दोस्त ने उसके पिता को दी तो उसके पिता मौके पर पहुंचे और उसे बड़ी मुश्किल से आरोपितों के चुंगल से छुड़वाया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में उसे छोटे लगी तो उसके पिता और उसका दोस्त उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित ने शआरोप लगाया कि एक दो बार पहले भी है उसके साथ झगड़ा कर चुके हैं। उसे रंजिश रखे हुए हैं। क्योंकि उसने लव मैरिज की हुई है और लड़की उनकी बिरादरी से संबंध रखती है। पीड़ित ने आरोप लगाते हो कहा कि उसे बेवजह चोट मारी गई है और होटल के बाहर आते समय भी उन्होंने उसका रास्ता रोक लिया था। पुलिस में शिकायत के आधार पर मनोज और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.