Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : पंचायत उप-चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, हांसी पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

IMG 20250614 WA0030

Hisar Panchayat  by-election 2025 update


हिसार जिले के विभिन्न गांवों में सरपंच व पंच पद के उपचुनाव के लिए रविवार, 15 जून को मतदान होगा।  मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

 


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, छाया, रैंप सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्भीक होकर भाग लेने की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सेक्टर अधिकारियों एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को  रवाना कर दिया गया है और उन्हें ईवीएम संचालन संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण भी  उपलब्ध करवाया गया है।


जिलाधीश सी. जयाश्रद्धा ने हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार,  भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किये है।  मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, तलवार, गंडासा तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 

 

पंचायत उप चुनाव 2025 के मद्देनजर हांसी पुलिस ने किए पुख्ता सुरक्षा प्रबंधः- पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन

मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान

पंचायत उप चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस जिला हांसी द्वारा किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि:

• पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के टेंट लगाने व वाहन पार्किंग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
• आम नागरिकों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव ड्यूटी पर पुलिस की व्यापक तैयारियां

• सभी नियुक्त पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के संबंध में विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
• हरियाणा पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे।
• सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री प्राप्त कर बसों के माध्यम से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।
• EVM मशीनों की सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश:
o पुलिसकर्मी स्ट्रॉन्ग रूम से बूथ तक और वापसी में पूरी सतर्कता से कार्य करेंगे।
o ड्यूटी के दौरान केवल सरकारी वाहनों का ही प्रयोग किया जाएगा। निजी वाहन उपयोग करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस तैनाती एवं निगरानी व्यवस्था

• कुल 17 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
• उप पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र सांगवान एवं श्री राज सिंह को चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
• 5 पेट्रोलिंग टीमें, वॉकी-टॉकी सेट से लैस, तैनात की गई हैं।
• सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

थाना प्रबंधकों व गश्त पार्टियों को विशेष निर्देश

• क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वाहन चेकिंग की जाएगी।
• बूथ परिसर व आसपास के क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ व वाहन एकत्रित नहीं होने दिए जाएंगे।
• गश्त टीमें पोलिंग स्टेशनों के भीतर व बाहर पूरी सजगता से निगरानी करेंगी। पंचायत उप चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है. कि इस दौरान व अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान बूथ पर अति सुझबूझ के साथ कर्तव्य पालना दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए। कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा। इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चैकिंग की जाएगी। इस दौरान सभी कर्मचारियों के ड्यूटी पर हस्ताक्षर करवाए गए।

पुलिस अधीक्षक की अपील

पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें। प्राप्त सूचना के सत्यापन के पश्चात पुलिस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Exit mobile version