Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar person missing : बिड़ी की एजेंसी में काम करने वाला युवक लापता

Hisar person missing: young man working in bidi agency is missing

Hisar News Today : हिसार के नजदीकी गांव शाहपुर का रहने वाला एक युवक घर से बिड़ी की एजेंसी में काम करने के लिए गया था लेकिन वह अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। हिसार सदर थाना पुलिस ने शाहपुर गांव के व्यक्ति की शिकायत पर उसके बेटे के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव शाहपुर निवासी निहाल सिंह ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के हैं। उसका छोटा लड़का 26 वर्षीय सुनील कुमार हिसार में एक बिड़ी सीक्रेट सिगरेट की एजेंसी पर काम करता है। उसका बेटा सुनील 6 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे घर से एजेंसी में काम के लिए गया था लेकिन शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने एजेंसी में संपर्क किया तो पता चला कि वह आज एजेंसी में आया ही नहीं।

उसके बाद उन्होंने अपने बेटे की अपनी तमाम जान पहचान की जगह और रिश्तेदारियों में तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। निहाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे का रंग गेहुआ है चेहरा गोल है शरीर मजबूत हस्ट पुष्ट है तथा पैंट शर्ट पहने हुए घर से निकला था। हिसार सदर थाना पुलिस ने निहाल सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

Haryana person missing : हिसार से विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर फरार

Haryana person missing : हिसार से विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर फरार
Exit mobile version