Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar police News : पशु चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

craiyon 150058 Arrested businessman hands tied behind his back by handcuffs looks down seen from 1

Hisar police arrest pashu chor in Muzaffarnagar

Hisar police News : हिसार जिले के अलग-अलग गांव से पंचायती झोटे चोरी करने के मामले में हिसार पुलिस किसी स्पेशल स्टाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक Hisar police की मंगली पुलिस चौकी में शिकायत दी गई थी कि गांव मंगली और डाया से पंचायती झोटा को पिकअप गाड़ी में अज्ञात चोर चुरा कर भाग गए हैं। गांव डाया के सरपंच ने 12 मार्च को गांव का पंचायती झूठा गायब होने की शिकायत दी थी।

 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आजाद नगर थाना हिसार में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने पंचायती झोटा चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही पुलिस ने अन्य तकनीक की सहायता से पशु चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान की। इस मामले में शामिल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद मनसाद को Hisar police की स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया है।

 

मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि 11/12 मार्च की रात अज्ञात चोर पिकअप गाड़ी में झोटा चोरी कर ले गए। पुलिस जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद मनसाद की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी इस चोरी की वारदात में शामिल था। आरोपी को Hisar police ने अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।

 

जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, डंकी रूट से 45 लाख रुपए खर्च कर गया था अमेरिका

हरियाणा में बाढ़ के साथ जलजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ा,

Exit mobile version