Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Hisar Police ने दो नशा तस्करों की संपत्ति को किया अटैच, बरवाला क्षेत्र और फतेहाबाद जिले के नशा तस्करों पर शिकंजा

IMG 20251013 WA0003

Hisar Police attach 60 lakh property Nasha taskar

हरियाणा न्यूज हिसार

हिसार पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए हिसार जिले और फतेहाबाद जिले के दोनों सदस्य कारों की संपत्ति को अटैच कर लिया है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों नशा तस्करों ने नशे के कारोबार से अर्जित धन से यह संपत्तियां खरीदी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हिसार और उसके आसपास के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

 

Hisar Police द्वारा अटैच की गई संपत्तियाँ कुख्यात नशा तस्कर मनदीप उर्फ पंजाबी पुत्र कृष्ण निवासी चौबारा, जिला फतेहाबाद तथा नवीन पुत्र रमेश निवासी बयाना खेड़ा, हिसार की हैं। पुलिस जांच में यह पाया गया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे और अपनी अवैध कमाई को संपत्तियों में निवेश कर रहे थे।

 


एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-एफ के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में Hisar Police ने मनदीप उर्फ पंजाबी की पत्नी के नाम पर गांव चौबारा में 22 कनाल 16 मरला भूमि तथा आरोपी नवीन के नाम एक ट्रक को अटैच किया है। जांच के अनुसार, ये संपत्तियां नशे के कारोबार से अर्जित धनराशि से खरीदी गई थीं।

 


Hisar Police अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि हिसार पुलिस द्वारा जिले में सक्रिय सभी नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है, और उनकी अवैध संपत्तियों की भी जांच कर अटैचमेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 


Hisar Police अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ केवल आपराधिक मामलों में ही नहीं, बल्कि उनकी अवैध कमाई पर भी प्रहार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत भी नशा तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस सामाजिक अभियान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 और Hisar Police control room 01662237150 पर तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version