Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार पुलिस ने अलग अलग जगह से अवैध पिस्तौल सहित दो पकड़े, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

Hisar police caught two people with illegal pistols from different places, and big revelation in police interrogation

एक आरोपित के खिलाफ डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले पहले से दर्ज

Hisar Haryana News Today : हिसार पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को काबू कर 2 अवैध पिस्तौल बरामद किए है। उकलाना क्षेत्र से पकड़े गए अवैध पिस्तौल को सहित युवक के खिलाफ पहले से ही करीब डेट दर्जन आपराधिक मामले पंजाब नरवाना बरवाला में दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उकलाना रेलवे स्टेशन के पास से अवैध पिस्तौल सहित युवक काबू

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दौलतपुर रोड उकलाना पर रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे एक युवक को अवैध पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांधी कॉलोनी उकलाना निवासी अमरीक सिंह उर्फ अमरीका बताया। बरामद अवैध पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में लेकर उक्त अमरीक सिंह उर्फ अमरीका के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।

पंजाब, नरवाना और बरवाला पुलिस थानों में पहले से दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मामले

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमरीक सिंह उर्फ अमरीका अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। आरोपी पर पहले लड़ाई झगड़े, चोरी, गृह भेदन, आर्म्स एक्ट, गिरोह बंदी के उकलाना, आदमपुर, शहर फतेहाबाद, फाजिल्का पंजाब, नरवाना और बरवाला थानों में 16 मामले दर्ज है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

खेड़ी बर्की किराड़ रोड़ से अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

इसके साथ ही हिसार सीआईए पुलिस टीम ने गांव खेड़ी बकी-किराड़ रोड से एक व्यक्ति को काबू कर अवैध पिस्तौल बरामद किया है। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खेड़ी बरकी निवासी सुभाष बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सुभाष के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल.315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त सुभाष के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version