Hisar Police solved mangali madan lal Blind Murder
हिसार जिले के गांव मंगाली आकलन में हुए मदनलाल Blind Murder case में बड़ा खुलासा हुआ है। CIA Police Hisar टीम ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी एक मर्डर किया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Hisar News Today )
CIA प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने मदनलाल हत्याकांड में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते मदन लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत रेखा ने मदन लाल के अपने घर आने की सूचना मनदीप और प्रवेश को दी। इसके बाद दोनों आरोपी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और मदन लाल की स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरने के बाद दोनों ने लोहे के पाइप से मदन लाल के सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए !
Police जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है, प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का कार्य करती है। तीनों ने योजनानुसार मदन लाल की हत्या की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने रेखा के पति सुरजीत की भी कुछ दिन पहले गला दबा कर हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रेखा निवासी मंगाली, मनदीप निवासी मेहंदा, तथा प्रवेश निवासी मेहंदा के रूप में हुई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात में प्रयुक्त वाहन हथियार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जा सके।
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2025 को मंगाली आकलन निवासी मदन लाल पुट्ठी रोड पर गंभीर चोटों के साथ बेसुध अवस्था में पाया गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पुत्र जयचंद निवासी मंगाली आकलन की शिकायत पर थाना आजाद नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ( Hisar murder case update )