Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Raipur Chock Accident : हिसार में बाइक सवार दंपति के ऊपर पलटा तेल से भरा टैंकर, मौके पर दंपति की मौत

Screenshot 2025 0410 183719

Hisar Raipur Chock oil Tankar Bike Accident

Hisar Road Accident: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हिसार बाईपास के रायपुर चौक के पास तेल से भरे टैंकर ने बाइक पर सवार दंपति को टक्कर मार दी। टैंकर बाइक सवार दंपति को 50 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया और टैंकर दंपति के ऊपर ही पलट गया जिसके कारण उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हाइड्रॉलिक मशीनस की सहायता से टैंकर को सड़क से हटाया गया और दंपति के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया।

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रायपुर चौक के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति को तेल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर दंपति को 50 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया और अनियंत्रित होकर भी सड़क पर ही पलट गया। 20 सड़क पर टैंकर के पलटने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रो मशीन की सहायता से टैंकर को सड़क से हटाया। उसके नीचे दबे दंपति केशव को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान हिसार जिले के गांव सातरोड़ निवासी कृष्ण और उसकी पत्नी शकुंतला के रूप में हुई। दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर हिसार शहर से अपना घरेलू सामान खरीदने के लिए जा रहे थे की बीच रास्ते में ही हुए सड़क हादसे में उन दोनों की जान चली गई। कृष्ण की गांव में ही बिजली मिस्त्री की दुकान है और इस दुकान से ही वह अपने परिवार का गुजर बसर करता था। जबकि उसकी पत्नी शकुंतला घरेलू औरत थी। कृष्ण और सॉन्ग चला दो बच्चों के माता-पिता थे जिनमें से एक लड़का और लड़की है जो अभी बच्चे हैं।

बिजली निगम सेवानिवृत्त प्रताप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा कृष्ण अपनी पत्नी शकुंतला के साथ बाइक पर सवार होकर घरेलू सामान लेने के लिए हिसार जा रहा था की तभी उन्हें सूचना मिली कि रायपुर चौक के पास दोनों का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसा वीरवार की दोपहर को हुआ है।

हास्य की सूचना मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई। कृष्ण अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था और उसके छोटा एक भाई और बहन है जो कि शादीशुदाहैं। कृष्ण के बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस हादसे के दोनों बच्चे अपने माता-पिता को खोजते हुए रो रो कर बुरा हाल किए हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए हाईवे की दूसरी साइड से वनवे कर वाहन चालन को आगे की ओर रवाना किया।

Exit mobile version