Hisar Roadways Bus Accident, Roadways bus going from Rajli village to Hisar overturned
हिसार जिले के गांव राजली से हिसार जा रही हरियाणा रोड़वेज की बस ( Hisar Roadways Bus Accident) अज्ञात परिस्थितियों में पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार स्कूल काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार से सवा 8 बजे हरियाणा रोड़वेज की बस गांव राजली आती है। इस बस में स्कूल काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ साथ राजली गांव सहित अन्य गांव के ग्रामीण भी अपने कार्यो से हिसार जाते हैं। हर रोज की तरह ये बस सोमवार को राजली गांव से हिसार के लिए रवाना हुई थी कि कुछ ही दूरी पर चलने के बाद बस कीकर के पेड़ के टूटी टहनियों से बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस का टायर सड़क से नीचे उतार कर निकालने का प्रयास किया तो बस पलट गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस छात्रों और यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। बस के पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और बस में फंसे छात्रों व यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो मौके पर जेसीबी को बुलाकर उसकी सहायता से बस के नीचे फंसे यात्रियों और छात्रों को बाहर निकाल। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हिसार लेकर जाया गया है।
इस हादसे में कंप्यूटर कोर्स कर रहे गांव राजली निवासी 20 वर्षीय खुशी मोहम्मद की मौत हो गई। उसके पिता सीआरपीएफ में तैनात है जबकि मां आंगनवाड़ी वर्कर है। मृतक छात्र के पिता की ड्यूटी दिल्ली में है और वो सोमवार के सुबह ही घर से ड्यूटी के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही उन्हें अपने इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिली जिसके बाद वह वापस लौट आए।
यह बस सोमवार की सुबह नारनौंद से मोठ, लोहारी, डाटा, गुराना, राजली गांव के रास्ते हिसार जा रही थी कि राजली रेलवे फाटक के पास पलट गई। मृतक छात्र के दोस्तों ने बताया कि यह बस बस चालक की लापरवाही के कारण पलटी है, क्योंकि बस की स्पीड बहुत तेज थी और बस चालक ने जैसे ही कट मार तो बस पलट गई। इस बस में सवार अन्य छात्राओं और लोगों को भी चोटें आई हैं।