Hisar SP order: Liquor contractors, jewelers and pump owners will have to do this work
पुलिस अधीक्षक ने की पेट्रोल पंप एसोसिएशन, ज्वेलर्स, बैंक अधिकारियों और शराब ठेकेदारों के साथ की बैठक
पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने जिला सभागार में पेट्रोल पंप, ज्वेलर्स,
बैंक अधिकारियों और शराब ठेकेदारों के साथ बैठक की।
पुलिस अधीक्षक ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वह शराब ठेके के बाहर और अंदर या ठेके के पास गाड़ी में बैठकर किसी को शराब न पीने दे। साथी शराब ठेके पर लूटपाट हुआ अन्य वारदातों से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम करने होंगे। उन्होंने ज्वेलर्स पेट्रोल पंप मालिकों को भी आदेश दिए की वह कोई भी कर्मचारी रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवा लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों, पेट्रोल पंप, ज्वेलर्स और शराब ठेकेदारों से रूबरू हो पिछली बैठक में में उठाए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। सभी पेट्रोल पंप, ज्वैलरी शॉप, बैंको और शराब के ठेकों में अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वो सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहे और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी के उसकी मरम्मत करवाए। सीसीटीवी का बैकअप अवश्य रखे।
सभी लोग कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवाएं कि उनमें शॉप के सामने से गुजरने वाले व्यक्तियों के हाव भाव, उनका चेहरा और वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। साथ ही "आप सीसीटीवी की निगरानी में है" के स्टीकर चिपकाए। सीसीटीवी की डीवीआर की सेफ्टी सुनिश्चित करें। डीवीआर के डेटा को ऑनलाइन भी सुरक्षित करे। उन्होंने कहा कि कैमरे हर समय काम करते हैं इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं।
पुलिस वेरिफिकेशन कैंप लगाएगी, बिना पुलिस वेरिफिकेशन कोई कर्मचारी न रखें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन कैंप लगाएगी। आप सभी अपने कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कर्मचारी या कारीगर को अप्वाइंट करे तो उनकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाए। बिना पुलिस वेरिफिकेशन किसी भी कर्मचारी को न रखे। ऑनलाइन वेरिफिकेशन अप्लाई करे।
बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को पेट्रोल न दे
पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को पेट्रोल न दे। साथ ही वाहन ऐप का इस्तेमाल करे। कोई भी वाहन संदिग्ध लगे तो पुलिस को सूचित करे। इसके बारे में अपने कर्मचारियों को ब्रीफ करें। उन्होंने कहा कि ज्वैलरी शॉप, पेट्रोल पंप और ठेकों पर सेफ भी अच्छी क्वालिटी के हो और कैश अधिक होने पर उसे तुरंत बैंक में जमा करवाए। यह भी सुनिश्चित करे कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो।
लंबी छुट्टियों के दौरान एक कर्मचारी की बैंक में करे नियुक्ति, एटीम के सेंसर समय समय पर करे चेक, शराब के ठेके पर भी लगवाए अलार्म सिस्टम
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबी छुट्टी के दौरान एक कर्मचारी को नियुक्त करे जो बैंक को रोजाना चेक करें। सभी यह भी सुनिश्चित करे कि बैंक एटीम के सेंसर दुरुस्त हो। जो एटीम के साथ गलत छेड़छाड़ होने पर तुरत सूचना दे। एटीम सेंसर को साप्ताहिक रूप से चेक करे। साथ ही बैंक गार्ड की पुलिस वेरिफिकेशन करवाए। उन्होंने शराब ठेकेदारों से भी शराब ठेकों पर अलार्म सिस्टम लगाने के लिए कहा और साथ ही कहा कि ये भी सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति ठेके के बाहर बैठकर या ठेके के पास गाड़ी में शराब न पीए।
किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले 112 पर करे कॉल
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के सबसे पहले 112 पर पुलिस को सूचित करे। संबंधित थाना प्रबंधक और एरिया पीसीआर का नंबर रखे।
पुलिस गश्त के फेरो में किया जाएगा इजाफा
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस गश्त के फेरों की संख्या में और भी इजाफा किया जाएगा। रात्रि के समय पेट्रोल पंपों, बैंको, सर्राफा बाजार में प्रभावी गश्त की जायेगी। अगर आपको पुलिस गश्त नजर नहीं आती तो उन्हे सूचित करे।
बैठक के दौरान बैंक, ज्वैलरी शॉप और पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उनके आर्म्स लाइसेंस बनवाने और बाजार में ट्रैफिक समस्या के बारे बताया । जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कह कि वे फर्म के नाम से आर्म्स लाइसेंस अप्लाई करे। वे इस संबध में जिला उपायुक्त से अवश्य बात करेगे। साथ ही शहर थाना प्रबंधक और ट्रैफिक थाना प्रभारी को बाजार में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के बारे निर्देश दिए। आज की इस मीटिंग में पेट्रोल पंप बैंक और ज्वैलरी एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे ।