Hisar Sunder Nagar murder Case update
हिसार के सुंदर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के तीन दिन बाद भी Hisar Police को बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल ली है। बदमाशों तक पहुंचाने के लिए पुलिस अन्य तकनीक की सहायता भी ले रही है।
Hisar Police की सीआइए, स्पेशल स्टाफ, शहर थाना पुलिस समेत पांच टीमों ने सुंदर नगर में मृतक राजेश की दुकान के आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को ये जरूर पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले दो नहीं तीन बदमाश थे। तीनों युवक बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहें। वहीं पुलिस ने युवती से पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस की टीमों ने मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की है।
बता दें कि भिवानी जिले के नकीपुर निवासी राजेश पांच साल से सुंदर नगर में किराये के मकान में रहता था। साथ में किरयाणा और चाय की दुकान की हुई थी। उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने वारदात से दो दिन पहले इंटरनेट पर दोनों की एक वीडियो पर अपलोड की थी। सोमवार रात करीब आठ बजे बाइक पर आए बदमाशों ने हिसार के सुंदर नगर स्थित दुकान के बाहर राजेश के सीने में गोली मारी थी। जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई थी।