Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar में Hiva Truck ट्रक ने छात्र को कुचला, पिता की आंखों के सामने तड़प तड़प कर बेटे की मौत

Hiva truck crushed student in Hisar, son died in agony in front of his father eyes


पिता के साथ शाम को निकाला था सैर पर, साउथ बाइपास पर हादसे में मौत

Haryana News Today : हिसार के साउथ बायपास पर मंगलवार की देर शाम दर्दनाक Road accident हो गया। इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दसवीं कक्षा के एक छात्र को कुचल दिया। जिसके कारण मासूम छात्र ने अपने पिता की आंखों के सामने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। मृतक किशोर के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

img 20241022 wa00022201688156573032176

हिसार के सेक्टर 15 में रहने वाले सुरेंद्र ढिल्लो ने बताया कि वह आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिलान गांव के प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की नौकरी करता है। उसके दो बच्चे हैं जिनमें लड़की का नाम सृष्टि है और लड़के का नाम रक्षित है। उसका 15 वर्षीय बेटा रक्षित दसवीं कक्षा में सेंट सोफिया स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। वह पिता पुत्र हर रोज शाम को इवनिंग वॉक पर एचएयू यूनिवर्सिटी में घूमने के लिए जाते थे। हर रोज की तरह मंगलवार 22 अक्टूबर को भी वह पिता पुत्र घर से शाम को करीब 5 बजे सैर करने चले थे। वह पैदल चल रहा था और उसका बेटा रक्षित साइकिल लिए हुए था।

सुरेंद्र ढिल्लो ने बताया कि हिसार राजगढ़ रोड पर छपरा हॉस्पिटल के पास जाम लगा होने की वजह से वह साउथ बायपास होते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे कि राजगढ़ रोड पर पुलिस नाके से कुछ ही दूरी पर एक लापरवाह ट्रक HR61E -0234 चालक ने उसके बेटे की साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके कारण रक्षित साइकिल सहित सड़क पर गिर गया और हाइवा ट्रक चालक कि लापरवाही के कारण ट्रक के पिछले दोनों टायर उसके लड़के के ऊपर से उतार दिए।

सुरेंद्र ढिल्लो ने बताया कि ट्रक के टायर उसे कुछ ले जाने के कारण उसके लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देखा मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रक चालक भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक छात्र केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक छात्र रक्षित के पिता सुरेंद्र ढिल्लों की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version