Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hobbies of Kings : शौक राजाओं के, कपड़े जूते खरीदने की औकात नहीं, ब्रेजा गाड़ी सवार कपड़े जूते लेकर फरार

craiyon 222444 towering caricature of Amitabh Bachchan stretches to comical proportions his iconic

Hobbies of kings, no means to buy clothes and shoes, Brezza car

 

जेब में धेल्ला नहीं और शौक राजाओं जैसे, बिना पैसे दिए जूते कपड़े लेकर बड़ी गाड़ी सवार फरार


ठग इतने शातिर हो चुके हैं कि आए दिन ठगी करने के नए नए बहाने बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नारनौंद से सामने आया है। ठग ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए और नारनौंद स्थित ब्रांडहट कपड़ों व जूतों की दुकान से 9700 रूपए के कपड़े जूते खरीदकर बिना पैसे दिए ही भाग गए। उनकी इस हरकत से ऐसे लगता है कि गाड़ी के शौक ने उन्हें इस कदर कंगाल बना दिया कि अब उनकी जेब में धेल्ला नहीं है और शौक राजाओं जैसे ज्यों के त्यों हैं। उनकी हालत अब कपड़े जूते खरीदने तक की नहीं बची।


नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बुडाना निवासी सुमित ने बताया कि उसने नारनौंद के नए बस स्टैंड के सामने ब्रांडहट के नाम से रेडीमेड कपड़ों व जूतों की दुकान की हुई है। सोमवार की दोपहर को उसकी दुकान पर उसका नौकर सेटी था कि सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर दो व्यक्ति आए और सेठी से कपड़े व जूते दिखाने के लिए कहा। सेठी ने उन्हें कपड़े व जूते दिखाए तो उन्हें पसंद आ गए और उनकी कीमत 9700 रूपए हुई। उन्होंने online payment करने की बात कही तो सेठी ने उन्हें क्यूआर कोड दे दिया।

screenshot 2025 0527 0849413251512066516952749
SBS School Madha, Hisar ( advt.)

लेकिन उन्होंने कहा कि इस क्यूआर कोड पर पेमेंट नहीं हो रही तो सेठी ने उसका मोबाइल नंबर दे दिया, लेकिन पेमेंट फेल हो गई। दुकानदार सुमित ने बताया कि उन्होंने कहा कि कोई ओर क्यूआर कोड से पेमेंट ले लो। जिसके बाद उसका नौकर सेठी पास की दुकान से क्यूआर कोड लेने के लिए चला गया और जब वापस अपनी दुकान पर आया तो गाड़ी सवार उसकी दुकान से कपड़े व जूते लेकर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार सुमित की शिकायत के आधार पर ब्रेजा गाड़ी सवार दो लोगों पर धोखाधड़ी कर कपड़े व जूते चुराने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


ब्रांडहट नारनौंद, ब्रांडहट कांटेक्ट नंबर, नारनौंद में बेस्ट रेडीमेड कपड़ों की दुकान, नारनौंद दुकानदार से ठगी, बस स्टैंड नारनौंद, धोखे से कपड़े व जूते लेकर गाड़ी सवार फरार, महंगें षौक, जेब में धेला नहीं, जेब में धेल्ला नहीं षौक षहनषाहों के

Exit mobile version