Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hotel Operator Shot in Haridwar : होटल संचालक को मारी गोली, हरियाणा से जुड़े हैं तार

Hotel Operator Shot in Haridwar : होटल संचालक को मारी गोली, हरियाणा से जुड़े हैं तार

Hotel operator shot in Haridwar, links with Haryana

हरियाणा और मेरठ-गोलीकांड में केस होटल संचालक का आपराधिक इतिहास

उत्तरी हरिद्वार में होटल संचालक को दिनदहाड़े गोली मारने (Hotel Operator Shot in Haridwar)  वाले बदमाशों की तलाश में हरिद्वार पुलिस की अलग-अलग टीमें हरियाणा के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने घायल अरुण के पिता की तरफ से अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, अरुण का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। जिससे पुलिस के शक की सुईं अब गैंगवार के एंगल पर घूम गई है।

उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी क्षेत्र में 10 दिन पहले एक होटल लीज पर लेने वाले ग्राम सांपला, जिला रोहतक हरियाणा निवासी अरुण पर सोमवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा दी थी। एक गोली अरुण के हाथ और दूसरी पीठ पर लगी। आनन-फानन में अरुण को एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमला करने वाले बदमाश हरियाणा के ही निवासी बताए जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने छापेमारी की है।

होटल में रुके थे बदमाश

हरिद्वार : दिनदहाड़े गोलियां चलाकर उत्तरी हरिद्वार में दहशत फैलाने वाले तीनों बदमाश आनंद आश्रम में नहीं, बल्कि एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस की शुरुआती छानवीन में बदमाशों के एक आश्रम में ठहरने की वात सामने आई थी, लेकिन वाद में विस्तृत जांच करने पर पता चला कि वह आनंद आश्रम में नहीं, बल्कि एक होटल में ठहरे थे।

Exit mobile version