How to correct the income in the family ID
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा, शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी, देरी पर जवाबदेही होगी तय
![]() |
| समाधान शिविर में एडीसी लोगों की समस्या सुनते हुए। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र में अपनी आयु को दुरुस्त करवाने के लिए नागरिक खुद का सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
| समाधान शिविर में लोगों की समस्या सुनते हुए एडीसी नीरज कुमार। |
एडीसी नीरज वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी नागरिकों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविर में रखी जा रही प्रत्येक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में रखी गई शिकायतें :
समाधान शिविर में गांव भाटला निवासी सुमेर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके खेत के साथ पंचायती जमीन लगती है, उसी जमीन में एक पक्का नहरी खाल भी है। उन्होंने कहा कि नहरी खाल के साथ-साथ फलदार पेड़ लगे हुए हैं, जिनमें कुछ पेड़ तो 70 से 80 साल पुराने हैं। ग्राम पंचायत द्वारा जबरदस्ती इन पेड़ों को कटवाने पर तुली है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने हांसी-प्रथम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। गांव भैणी बादशापुर निवासी सुबे सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन-चार साल से गांव के कुछ लोगों ने गांव से बरवाला जाने वाले रास्ते पर मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है।
इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को निर्देश दिए कि मामले की जांच का आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। शिविर में सीताराम तथा गांव खेदड़ निवासी सूबा ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके सर्टिफिकेट में अपगंता प्रतिशतता को कम दर्शाया गया है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जावे। गांव साहू निवासी बाला देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि मकान की कंडम स्थिति को बीडीओ ने पास किया हुआ है, लेकिन मकान प्रक्रिया पूर्ण होने पर भी अभी तक उन्हें लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।
हिसार वार्ड नंबर-11 निवासी संजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके लडक़ा का पहले 100 प्रतिशतता का दिव्यांग सर्टिफिकेट बना हुआ था और सरकार द्वारा सभी लाभ मिल रहे थे। अब बाद में मेरे लडक़े के दिव्यांग सर्टिफिकेट में 75 प्रतिशतता दर्शाया गया है, जिस कारण उनके सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभ बंद हो चुके हैं। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जावे। गांव मंगाली झारा निवासी मनोज, गांव लोहारी निवासी जितेंद्र, गांव भुगाणा निवासी जिले सिंह तथा गांव बड़छप्पर निवासी मनोज ने मीटर नंबर, रीडिंग व बिल ठीक करवाने की शिकायत दी। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जावे।
इसी प्रकार शिविर में मोडा खेड़ा निवासी अमर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं लगता था, जिस पर उन्होंने कमीश्रर कोर्ट में केस डाला था, जिसमें मौका निरीक्षण उपरांत फैसला मेरे पक्ष में देते हुए मुझे निर्देश प्राप्त हुए कि पुलि का खर्चा आपको स्वयं वहन करना होगा, जिस पर मैं खर्चा देने के लिए भी तैयार था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग पुलि बनाने नहीं दे रहे हैं। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
Rohtak jile ki News: चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपी गिरफ्तार,
अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन ( टाको ) पर हस्ताक्षर

