Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Hansi-Jind Road पर ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

Huge amount of poppy husk recovered from a truck on Hansi Jind road

ट्रक में दाल व चने के कट्टों में छिपा कर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, दो व्यक्ति काबू

Haryana News Today : हांसी-जींद रोड पर इंदौर से लुधियाना जा रहे ट्रक से 50 किलो नशीला पदार्थ डोडा पोस्त हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ा है। यह नशीला पदार्थ दाल व चने के कट्टों के बीच में छिपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और डोडा पोस्ट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर से लुधियाना जा रहे ट्रक से नशीला पदार्थ बरामद

पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब के दो व्यक्ति जो मध्यप्रदेश के इंदौर से माल लोड करके लुधियाना जा रहे हैं। ट्रक के अंदर नशीला पदार्थ डोडा पोस्त लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने हांसी जींद रोड़ पर गांव गगन खेड़ी के पास सिसाय मोड़ के पास पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी। पंजाब नंबर का एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया तो जिसको रुकवा लिया। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। ट्रक चालक की पहचान संगरूर निवासी मेजर सिंह व परिचालक संगरूर के लहरा गागा निवासी अजायब सिंह के रूप में हुई।

832 कट्टों के बीच छुपाया था नशीला पदार्थ

जांच के लिए डीएसपी रविंद्र सांगवान को बुलाया गया। इस दौरान ट्रक में लोड किए हुए दाल के 630 कट्टे व चने के 202 कट्टे उतरवाए। तब चने के क‌ट्टों के बीच में छह कट्टे मिले जिसमें 50 किलो 283 ग्राम डोडा पोस्त था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version