Illegal liquor factory busted Jind Rupgarh
जींद पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सदर थाना पुलिस क्षेत्र के गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का बंदा भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री में शराब की चलती भट्ठी बरामद हुई। जबकि अवैध तरीके से शराब निकल रहे दो युवक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सदर थाना जींद में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। ( Illegal Liquor Jind News )
थाना सदर जींद के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारीगण द्वारा चलांए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत दिनांक 17.11.2025 को उनकी एक टीम पीएसआई के नेतृत्व में दौराने गश्त व पडताल पर थे इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबर ने सूचना दी कि “रुपगढ़ में एक युवक अपने एक साथी के साथ मिलकर खेत में शीशम के पेड़ के नीचे भट्टी लगाकर नाजायज शराब निकाल रहा है।” सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची।
खेत में जाकर देखा तो दो व्यक्ति चल रही भट्टी पर रखे लोहे के ड्रम के ऊपर तसले में पानी डालकर अवैध शराब निकाल रहे है। पुलिस टीम द्वारा रेड किए जाने पर दोनों व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गए । मौके पर भट्टी को पानी डालकर बुझाया गया व ड्रम को ठंडा करके चैक करने पर लगभग 50 लीटर लाहण (कच्ची सामग्री) व अवैध शराब बरामद हुई ।
बरामद सभी वस्तुओं को नियमानुसार पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया तथा आरोपी रुपगढ़ निवासी सोनू व एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में धारा 61-1-14/20 Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज रजि. किया जाकर आरोपियों कि शीघ्र तलाश करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
पुलिस की अपील
जनता से अपील है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध गतिविधियां दिखाई दे, तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।