Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : National Yoga Championship में छाए हिसार के युवा

yoga 2

National Yoga Championship, Pramila of Hisar got second place and Raj Kumar got fourth place

हिसार की प्रमिला द्वितीय व राज कुमार ने नेशनल योगा चैम्पियनशिप में प्राप्त किया चौथा स्थान

Hisar News Today : ऑल इंडिया योगा फैडरेशन द्वारा कंचनपाड़ा (पश्चिम बंगाल ) में हाल ही में आयोजित National Yoga Championship करवाई गई जिसमें पूरे भारत से लगभग 13 राज्यों के 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से 65 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था।


योगा कल्चर एसोसिएशन हरियाणा के वर्किंग सैक्रेटरी वीरेंद्र पी.टी.आई ने आज बताया कि इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशिप के 15 से 22 आयु वर्ग में हिसार की प्रमिला द्वितीय, रितिका चौथा, जतिन आठवां व सुप्रिया ने दसवां स्थान प्राप्त किया। 22 से 30 आयु वर्ग में राज कुमार चौथे स्थान पर रहा। 30 से 40 आयु वर्ग में विक्रम सातवें, 40 से 55 आयु वर्ग में सत्यवान सांगवान दसवें स्थान पर रहा। 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आचार्य गिरिराज शर्मा ने छठवां स्थान प्राप्त किया।

yoga 1810311270199643728
Hisar News : National Yoga Championship में छाए हिसार के युवा

इस उपलब्धि पर हनुमान सिंह भादू, ओम प्रकाश गोयल, बलजिंदर तुर्का, मनोज कड़वासरा, त्रिलोक शर्मा, सुशील पूनिया, दीपक जांगड़ा, डॉ  शमशेर, संदीप नर्सरी कोच, गोविंद नर्सरी कोच, धर्मपाल, सुशीला भुक्कल, ममता देवी, गायत्री आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रही है।

Jind News : सड़क हादसे में क्लीनर की मौत, गाड़ी के टायर चैक करते हुए वाहन ने मारी टक्कर,

जींद में बेकाबू ब्रेजा गाड़ी ने कार और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मासूम बच्ची सहित चार गंभीर,

जींद के गांव में पशुओं का चारा लेने गई महिला की सड़क हादसे में मौत,
सीईटी का फार्म भरने गई युवती लापता,

Exit mobile version