Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Private Schools Jind से मिली खाली सीटों की जानकारी, दाखिले का शेड्यूल नहीं हुआ जारी

Screenshot 2024 1217 135844

Information about vacant seats received from private schools Jind, admission schedule not released

 

जींद मौलिक शिक्षा निदेशालय ने निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत private schools Jind द्वारा खाली सीटों की जानकारी देने के बावजूद दाखिले के लिए शेड्यूल अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि एक जून से विद्यार्थियों के ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे, लेकिन अभी तक आरटीई के तहत दाखिले नहीं डा. हुए हैं। जबकि अप्रैल माह से स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

आरटीई के तहत जिन स्कूलों ने एमआईएस पोर्टल पर 25 प्रतिशत सीट दर्शानी होती है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के दाखिले केवल नर्सरी, केजी और प्रथम कक्षा में दिए जाएंगे।

 

ज्ञात रहे कि आरटीई के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की तारीख एक मई थी। जींद ब्लाक में आरटीई के तहत एक हजार से अधिक आवेदन आए थे। दस्तावेजों की जांच का कार्य भी पूरा हो चुका है। मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशालय ने चार बार आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई थी।

 

शुरुआत में पहले आनलाइन आवेदन की तारीख 15 से लेकर 19 अप्रैल थी, जिसे दूसरी बार बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दिया गया था। फिर आनलाइन आवेदन की तारीख 25 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है। इसके बाद एक मई तक आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया था।

Exit mobile version